शिमलाः (रिपोर्टः कपिल ठाकुर) पंजाब मोहाली के सोहाना में हुए बिल्डिंग हादसे की वजह से हिमाचल के प्रदेश के एक परिवार में भी मातम पसर गया. बेटी की शादी की तैयारी कर रहा परिवार अब उसी बेटी के शव का इंतजार कर रहा है. हिमाचल प्रदेश की रहने वाली दृष्टि वर्मा (29) की मौत हो गई. एक अन्य शख्स को भी मलबे के अंदर से बचाया गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार शाम एक इमारत ढह गई. इस हादसे में हिमाचल प्रदेश की एक लड़की की मौत हो गई. मृतक की पहचान 29 साल की दृष्टि वर्मा के रूप में हुई. दृष्टि और उसका मंगेतर हाल ही में शादी की तैयारियों में थे, लेकिन इस हादसे ने उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना चकनाचूर कर दिया. बता दें कि दृष्टि वर्मा की हाल ही के महीनों में शादी तय हुई थी.
यह भी पढ़ेंः 150 साल पुरानी बावड़ी की खुदाई में सामने आई सच्चाई, नजारा देख दंग रह गए संभल डीएम, रहस्यों से पर्दा उठाएगी ASI
ठियोग की रहने वाली दृष्टि वर्मा के पिता भी इस दुनिया में नहीं हैं. दृष्टि की मौत के बाद उसके परिवार के लिए यह सबसे दुखद समय है, क्योंकि वह परिवार के लिए अपनी बेटी की शादी के सपने देख रहे थे. दृष्टि वर्मा शिमला के सरयूंन हलाई ठियोग की रहने वाली थी. मार्च 2025 में उनकी शादी होने वाली थी. मोहाली अस्पताल में अभी तक दो डेड बॉडी अभिषेक और दृष्टि की लाई गई है.
बता दें कि, शनिवार को पंजाब के मोहाली में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गई थी. यहां मलबे में कुछ लोग दब गए थे. रविवार सुबह एक और शव बरामद हुआ. इससे पहले रात में एक लड़की को निकाला गया था, जो जिंदा थी. हालांकि, अस्पताल में उसकी मौत हो गई. करीब 18 घंटे से NDRF और आर्मी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. अब तक हादसे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा.
Tags: Himachal news, Himachal pradesh news, Shimla News
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 14:19 IST