Homeउत्तर प्रदेशशादी में गया था परिवार, तभी घर से हुई लाखों की चोरी,...

शादी में गया था परिवार, तभी घर से हुई लाखों की चोरी, चोर का नाम जान फटी रह गई आंखें

-



फिरोजाबाद. जब अपने ही लुटेरे बन जाएं तो घटनाओं को समझ पाना बेहद कठिन हो जाता है. फिरोजाबाद में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मामा के बेटे ने लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दे दिया. कर्जा होने पर रिश्तेदार के घर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी की गई नगदी के साथ ही अवैध असलाह भी बरामद किया गया है. चोरों ने 30 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 3 दिसंबर 2024 को थाना रसूलपुर क्षेत्र के गालिब नगर निवासी असद अहमद ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह परिवार सहित शादी समारोह में गए थे. उनके जाने के बाद तीन मंजिला मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गई थीं. जिसमें पुलिस ने 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

शादी होते ही सुबह दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंची दुल्हन, बोली- मेरा दुल्हा मुझे…, सुनते ही गुस्साए दरोगा

पूरी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दो आरोपी मोहम्मद सारिफ खान और उसके साथी राशिम खान को गिरफ्तार कर लिया. सारिफ और असद अहमद ममेरे भाई हैं और उसका लालन-पालन असद अहमद ने ही किया था. उन्हीं के पास उन्हीं के घर में रहता था हालांकि पूछताछ में सारिफ ने पुलिस को बताया कि उस पर कर्जा हो गया था. इसलिए चोरी करने के लिए उसने ममेरे भाई के घर को चुना.

1300 km दूर से आ रहे ट्र्क को पुलिस ने रोका, अंदर झाकते ही दिखा कुछ ऐसा, झट से भागे अफसर

वह भी ममेरे भाई के साथ शादी में शामिल होने गया और वहां से चोरी कर रहे राशिम को पल-पल की जानकारी देता रहा. राशिम घर से 30 लाख रुपये की चोरी कर ले गया था. पुलिस ने उनके पास से चुराए गए 28 लाख रुपये कीमत के जेवर, दो लाख 34 हजार रुपये कैश और अवैध असलाह बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक तमंचा कारतूस भी बरामद किया है और दोनों अभियुक्तों सारिफ और राशिम को जेल भेज दिया है.

Tags: Firozabad News, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts