Homeउत्तर प्रदेशशादी होते ही दूल्हे ने बनाई दूरी, दुल्हन ने 1 साल किया...

शादी होते ही दूल्हे ने बनाई दूरी, दुल्हन ने 1 साल किया इंतजार, फिर पहुंची थाने, बोली- ‘रात 11 बजे…’

-


गोरखपुर. गोरखपुर जिले में आपसी संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो वह भी पेशोपेश में रह गई. दिलचस्प है कि शादीशुदा एक महिला ने अपने पति पर सुहागरात नहीं मनाने का आरोप लगाया है. मामला जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां शादीशुदा महिला ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि मेरी शादी को एक साल बीत गए, बावजूद अभी तक मेरे पति ने सुहागरात नहीं मनाई.

पीड़िता का कहना है, ‘जब भी मैं उनको अपने पास बुलाती हूं तो पति तरह-तरह के बहाने करते हैं. मेरे चरित्र पर भी सवाल उठाते हैं. हैरानी की बात यह है कि महिला का कहना है कि उसके पति कभी कहते हैं कि वह गे हैं, तो कभी कहते हैं उनको एड्स है. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है साहब! आप ही बताइये मैं क्या करूं. फिलहाल मेरे पति के स्वास्थ्य की जांच करवा दें ताकि सच का पता चल पाए.’ अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके पति के परिजनों को थाने में बुलाया था, जहां महिला ने बताया कि ‘शादी के एक साल हो चुके हैं लेकिन पति मुझसे दूर भागते हैं. पति प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि शादी के बाद पति-पत्नी का क्या रिश्ता होता है.’ महिला ने पुलिस को बताया कि ‘जब मैं उनके नजदीक जाती हूं तो नाराज हो जाते हैं. यही नहीं, कभी कहते हैं कि गे हैं, फिर बताते हैं उनको शारीरिक कमजोरी की बीमारी है. फिर कहते हैं उनको एड्स है. तरह-तरह के बहाने करते हैं. हद तो तब हो गयी जब एक बार सम्बन्ध बनाने की जिद की तो वह इतना नाराज हुए कि रात में मेरे मायके में गांव के बाहर छोड़ दिए.’

‘रहूंगी तो प्रेमी के साथ ही लेकिन…’, पत्नी ने रखी एक और अजीब डिमांड, सुनते ही बेहोश हो गया पति!

पत्नी का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है. मेरे पति की सभी तरह की जांच करा दी जाए ताकि यह पता लग सके कि वह बीमार हैं या उनके शरीर में कमजोरी है या फिर क्या कारण है, जिसके कारण वह मुझसे दूर भाग रहे हैं. पुलिस ने पति -पत्नी को महिला थाने के मेडिटेशन सेंटर में आमने-सामने बैठाया था. पुलिस के कहने के बाद भी पति अपने स्वास्थ्य की जांच करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था.

‘सर! बैग में सिर्फ कपड़े हैं..’, प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 2 युवक, GRP ने जैसे ही ली तलाशी, मच गई खलबली

पत्नी ने बताया कि वह नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी है. उसे हर चीज की लगभग जानकारी है. शादी के एक साल बाद भले ही मेरी सुहागरात मनाने की हसरत पूरी नहीं हुई हो, लेकिन अब मैं नए सिरे से अपनी गृहस्थी की गाड़ी को चलाना चाहती हूं. मेरे पति को समझाइए. उनकी जांच करा दीजिए, ताकि कोई बात अधूरी न रहे.

विवाहिता की शिकायत पर पूरे मामले की जांच के लिए गुलरिहा पुलिस को जिम्मदारी सौंपी गई है. पति से भी कहा गया है कि वह पुलिस का सहयोग करें और अपने स्वास्थ्य की पूरी जांच करवाए. हालांकि इस मामलें पुलिस के आलाधिकारी से पूछा गया तो मामला घरेलू बताकर कुछ भी कहने से इंकार किया है.

Tags: Bizarre news, Gorakhpur news, Shocking news, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts