Homeदेशशादी होते ही रात को दूल्हे ने कर दी डिमांड, दुल्हन बोली-...

शादी होते ही रात को दूल्हे ने कर दी डिमांड, दुल्हन बोली- 5 मिनट में कैसे? सुबह होते ही थाने भागी लड़की

-



देवास. मध्य प्रदेश के देवास में शादी का बेंड बजा, इंदौर के बाराती नाचे, फिर दूल्हा-दुल्हन की धूमधाम से शादी हो गई. शादी की रस्म के बाद जो हुआ उससे कुछ मिनटों में ही बसने से पहले नई जोड़ी का परिवार उजड़ गया. दुल्हन के मुताबिक, शादी होते ही रात को लड़का कार की डिमांड करने लगा. लड़के ने कहा 5 मिनट में कार चाहिए, अगर नहीं मिली तो हम लड़की को अपने साथ नहीं ले जाएंगे. पूरी न होने पर वो लोग मुझे छोड़कर चले गए. यह मामला उदयनगर के पिपरी गांव का बताया जा रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, बीती रात इंदौर के विजय नगर से धूमधाम से देवास जिले के ग्राम पिपरी में नाई (सेन) समाज के एक घर में बारात आई. जिसके बाद खुशी-खुशी रात को हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई. दूल्हे का नाम जयेश बताया जा रहा है. दुल्हन के परिजन ने बताया कि शादी होने के बाद रात को दूल्हा और उसके घरवालों ने कार की डिमांड कर दी. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उनसे समय मांगा लेकिन दूल्हे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अभी कार नहीं मिली तो हम विदा कर लड़की को लेकर नहीं जाएंगे. जिसके बाद लड़की पक्ष ने जैसे-तैसे 50 हजार रुपये देने की बात कही, लेकिन दूल्हा नहीं माना. लड़की के परिजनों के गिड़गिड़ाने के बाद भी दूल्हा बिना दुल्हन के चला गया.

ट्रेन के जनरल डिब्बे में 4 युवक ढूंढ रहे थे सीट, नहीं मिलने पर आया गुस्सा, पता चलते ही दौड़े-दौड़े आए GRP अफसर

जिसके बाद लड़की और उसका परिवार सुबह होते ही थाने पहुंचे. जहां उन्होंने दूल्हा और उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया. आरोप में बताया जा रहा है कि दहेज में (कार, मोटर साइकिल नगदी) की मांग की गई थी. लड़की पक्ष के लोग उदयनगर पुलिस थाने पर पहुंचकर, दूल्हे और उसके परिजन सहित 7 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज करवाया है.

प्रिंसिपल के केबिन में बार-बार जाती थी महिला टीचर, पूरे स्कूल ने देखा घुटनों पर बैठा, अब खुला राज

पूरे मामले में उदय नगर थाना प्रभारी ने कहा है कि सेन परिवार की शादी थी, लड़का जयेश और लड़की खुशबू की कल शादी हुई थी. लड़के पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग कर रहे थे. लड़की वाले पक्ष ने थाने में दूल्हा परिवार पर केस दर्ज करवाया है. टीम जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी है. लड़की और उसके परिजनों ने कहा कि दुल्हन को दहेज के लिए छोड़कर गए है, ऐसे दहेज लोभियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये.

10,000 km से अकेले ताजमहल घूमने आई विदेशी महिला, घर लौटते ही लगी रोने, बोली- मैं तो लूट गई…

दुल्हन ने बताया कि बारात आ गई थी, शादी भी हो गई थी. लेकिन रात में शादी के बाद दूल्हे ने अचानक कार की डिमांड कर दी. उन्होंने बोला कार मिल जाएगी तो ठीक है नहीं तो फिर मैं आपको नहीं ले जाऊंगा. दुल्हन ने कहा 5 मिनट में कहा से कार आ जाती, अगर वो 15 दिन पहले बताते तो हम उनकी यह डिमांड भी पूरी कर देते. जिसके बाद दूल्हा शादी करने के बाद मुझे छोड़कर चला गया. वहीं लड़की के परिजन ने कहा कि अचानक कार की डिमांड कहा से पूरी कर दी जाती, हमने उन्हें तिलक में 1 लाख रुपए दिया और जो मांगा वह डिमांड भी पूरी की लेकिन कार की पहले कोई बात नहीं हुई थी.

Tags: Dewas News, Mp news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts