मुंबई. देवेंद्र फडणवीस तो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं, पर एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी किया डिप्टी सीएम पद की शपथ ले रहे है? इस सवाल के जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह सब आपको बुधवार शाम तक पता चल जाएगा. तभी अजित पवार बीच में बोलते हैं कि शाम तक उनका समझ में आएगा, मैं तो शपथ लेने वाला हूं. जिसके बाद राजभवन में ठहाके लगे. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम शाम तक बता देंगे कि शपथग्रहण समारोह में कौन शामिल होगा और कौन नहीं.
उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि अजित पवार सुबह और शाम कभी भी शपथ ले सकते हैं. जिसपर पवार ने कहा कि पहले तो सुबह शपथ ले ली थी, तो कुछ रह गया था इसलिए अब शाम को शपथ लेंगे मजबूती के साथ. वहीं, कैबिनेट पर जारी सस्पेंस को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने साफ लफ्जों में कहा कि शाम को तीनों नेता मिलकर बैठेंगे और फिर सब क्लीयर हो जाएगा कि कौन-कौन शपथ ले रहा है.
शिवसेना प्रमुख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सरकार, महायुति सरकार, हमारी टीम ने ढाई साल में जो काम किया है वह उल्लेखनीय है और इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.” वहीं, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, “…हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. पार्टी से संबंधित गतिविधियों को (भाजपा प्रमुख) चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे…”
इससे पहले, महायुति के तीनों नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बुधवार को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को विधायकों का समर्थन पत्र सौंप राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके बाद राज्यपाल ने महायुति के नेताओं से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस को राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. बीजेपी के देवेन्द्र फडणवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. यह तीसरी बार होगा, जब फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर बैठेंगे.
Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 16:20 IST