गोपालगंज. बिहार में शिक्षा विभाग के एसीएस सिद्धार्थ भले ही सख्ती बरत रहे हों लेकिन गोपालगंज में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक सरेआम रिश्वत मांग रहे हैं. मामला गोपालगंज के थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर मिडिल स्कूल का है. यहां संपत्ति का ब्योरा विभाग को भेजने के नाम पर हेडमास्टर ने शिक्षकों से 500-500 रुपये की रिश्वत मांगी. शिक्षकों ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया.
हेडमास्टर और शिक्षकों में बकझक होने लगी. इसके बाद हेडमास्टर ने विरोध कर रहे सभी शिक्षकों को अपने ऑफिस में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा कर चल दिये. कमरे में बंद शिक्षक शोर मचाने लगे. शोर सुनकर ग्रामीण पहुंच गए. लगभग आधे घंटे तक यह ड्रामा चला. इसके बाद से कमरा खुला और सभी शिक्षक बाहर आए. मामले की जानाकरी मिलने के बाद से शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया. दोषी शिक्षक पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि मिडिल स्कूल रामचंद्रपुर में कार्यरत कुछ नियमित शिक्षकों के संपत्ति का ब्योरा शिक्षा विभाग को भेजना था. आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर संजीव शंकर प्रसाद ने सभी शिक्षकों से 500-500 रुपये की माग की. शिक्षकों ने रुपये देने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर हेड मास्टर और शिक्षकों में बकझक होने लगी. इसके बाद हेड मास्टर ऑफिस से निकले और बाहर से गेट बंद कर दिया. सभी शिक्षक उसी ऑफिस में बंद रह गए. शिक्षकों ने शोर मचाया, तो आसपास के ग्रामीण पहुंचे. लगभग आधे घंटे चले इस हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद कमरा खुला और शिक्षक बाहर आए. कमरे में बंद शिक्षकों ने घटना का वीडियो बना लिया और डीपीओ को भेज दिया. अब यही वीडियो वायरल हो रहा है.
चौकी में अकड़ में बैठे थे दरोगा, रात में अचानक आए DSP, नाम पूछते ही किया गिरफ्तार, देखते रह गई पुलिस
वहीं, शिक्षा विभाग के स्थापना के डीपीओ मो जमालुद्दीन ने बताया कि हेडमास्टर संजीव कुमार पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में बीइओ को जांच के आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 22:52 IST