Homeदेशशिक्षकों ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि चकरा जाएगा आपका दिमाग, विभाग ने...

शिक्षकों ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि चकरा जाएगा आपका दिमाग, विभाग ने गलती पकड़ते ही जारी कर दिया यह फरमान

-



जमुई. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के सिद्धार्थ विद्यालयों के निरीक्षण को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं. इन दिनों एसीएस के द्वारा वीडियो कॉल के जरिए विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है और अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लेकिन एस सिद्धार्थ और उनके पूरे महकमे से बिहार के शिक्षक चार कदम आगे हैं. जब भी शिक्षा विभाग कोई नया आदेश जारी करता है, तब शिक्षक उससे पहले ही उसकी काट तैयार कर लेते हैं.

बिहार में इन दिनों शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन बनाई जा रही है और ई-शिक्षा कोष एप के जरिए उन्हें अपनी हाजिरी बनानी पड़ रही है. साथ ही स्कूल आने के बाद शिक्षकों को फेस एप के जरिए अपनी सेल्फी अपलोड करनी पड़ रही है. लेकिन, इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग शिक्षकों को विद्यालय बुलाने में असमर्थ हो रहा है.

जमुई में शिक्षकों ने लगाया अनूठा जुगाड़

एक तरफ जहां विभाग यह कोशिश कर रहा है कि अगर विद्यालय आने वाले शिक्षकों से फोटो खींचकर भेजने को कहा जाएगा, तब वह अपने काम में कोताही नहीं करेंगे. लेकिन, शिक्षक तो विभाग से भी चार कदम आगे निकल गए हैं. शिक्षकों ने विभाग को चूना लगाने के लिए एक ऐसी तरकीब निकाली है, जिसे जानकर आपका भी माथा चकरा जाएगा. गौरतलब है कि विद्यालय आने पर हर दिन शिक्षकों को अपनी सेल्फी अपलोड करनी होती है और विद्यालय परिसर के अंदर ही उन्हें अपनी फोटो खींचनी पड़ती है. शिक्षकों ने इसका यह जुगाड़ लगाया कि, पहले ही अपनी फोटो खींचकर विद्यालय के अन्य शिक्षकों के व्हाट्सएप पर भेज दिया. फिर अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड अपने विद्यालय के अन्य शिक्षकों को दे दिया. विद्यालय में उपस्थित शिक्षक ने अपने सहयोगी शिक्षक के लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सेल्फी कैमरा ऑन कर व्हाट्सएप से भेजी गई फोटो को खींचकर उनकी उपस्थिति बना दी. लेकिन, विभाग ने शिक्षकों की गलती पकड़ ली.

चार शिक्षकों के खिलाफ जारी हुआ फरमान

गौरतलब है कि जिला शिक्षा विभाग ने फोटो से फोटो खींचकर अपनी हाजिरी बनाने वाले जिले के चार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर निर्देश जारी किया है. इसको लेकर जमुई जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना पारस कुमार ने जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोकहरा के चार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक विष्णु देव यादव, पंकज कुमार, प्रियंका भारती तथा प्रणव प्रिंस के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन सभी शिक्षकों ने फोटो से फोटो खींचकर हाजिरी बनाई थी, अथवा एक ही फोटो से अपनी हाजिरी बनाकर काम चला रहे थे. इन सभी शिक्षकों से विभाग ने स्पष्टीकरण की मांग है तथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्त संबंधी कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है. इन सभी शिक्षकों से रविवार से पहले जवाब देने को कहा गया है.

Tags: Bihar News, Bihar Teacher, Jamui news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts