Homeदेशशिमला नगर निगम का अनोखा प्रोजेक्ट, रिज मैदान के पास बनेगा वेस्ट...

शिमला नगर निगम का अनोखा प्रोजेक्ट, रिज मैदान के पास बनेगा वेस्ट टू वंडर पार्क

-



Last Updated:

शिमला नगर निगम रिज मैदान के पास ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क बनाएगा. यह पार्क कई प्रकार के कचरे से बनाया जाएगा और ग्रीनरी के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें वेस्ट प्रोडक्ट्स और पौधों का उपयोग होगा. भूमि समतल की जा रही है और निजी…और पढ़ें

शिमला: शिमला नगर निगम रिज मैदान के पास एक नया पार्क बनाने जा रहा है. ये पार्क कई प्रकार के कचरे को मिलाकर बनाया जाएगा. इस पार्क का नाम “वेस्ट टू वंडर” रखा गया है. रिज मैदान के साथ लगती भूमि को समतल किया जा रहा है और इसे ग्रीनरी के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा. पार्क को कचरे से बनी चीजों और कई प्रकार के पौधों से सजाया जाएगा.

महापौर सुरेंद्र चौहान ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि रिज मैदान के साथ लगते क्षेत्र को नगर निगम शिमला ने ग्रीनरी और पार्क बनाने के लिए चुना है. यह क्षेत्र पहले तिब्बती मार्केट और रिवाली थिएटर के रूप में जाना जाता था. लक्कड़ बाजार बस अड्डे पर स्थित आइस स्केटिंग रिंक से रिज मैदान तक के क्षेत्र को ग्रीनरी और पार्क बनाने के लिए चुना गया है. इस क्षेत्र में निजी भूमि भी शामिल है, जिनके मालिकों से बातचीत जारी है और जल्द ही भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.

“वेस्ट टू वंडर पार्क” बनाने जा रहा है नगर निगम
महापौर ने बताया कि शिमला नगर निगम “वेस्ट टू वंडर पार्क” बनाने जा रहा है. इसमें सभी तरह के वेस्ट प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जाएगा. इस पार्क में ई-वेस्ट, घर की टूटी टाइलें, प्लास्टिक वेस्ट आदि को इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही पार्क में कई प्रकार के पौधे भी लगाए जाएंगे. यह पार्क पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

कचरे से बनेगा ये पार्क
उन्होंने कहा कि पार्क का प्रस्ताव मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया गया है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसकी ड्राइंग्स, एस्टीमेट और अन्य औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी. इस पार्क की विशेषता यह होगी कि यह वेस्ट पदार्थों से बना होगा और इसे ग्रीनरी के लिए भी उपयोग किया जाएगा.

ऐसे में यह परियोजना न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाएगी, बल्कि लोगों को कचरे के पुन: उपयोग के महत्व को भी समझाएगी. यह पहल शिमला के पर्यावरण को और अधिक हरा- भरा और खूबसूरत बनाएगी. साथ ही साथ लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts