शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिद (Shimla Mosque Issue) में हुए अवैध निर्माण को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. रविवार को इस मामले में जहां पर स्थानीयों लोगों ने प्रदर्शन किया था. वहीं, अब कांग्रेस (Congress) के मंत्री ने भी मस्जिद निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं और अब इसे गिराने की मांग की है. शिमला शहर की कुसुमपट्टी सीट से कांग्रेस मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि यह मंदिर, मस्जिद से जुड़ा हुआ मसला नहीं है. बात अवैध निर्माण की है. उन्होंने कहा कि मल्याणा से लड़ाई झगड़ा शुरु हुआ है. मंत्री ने कहा कि यह मस्जिद अवैध बनाई गई है और इसे लेकर मैंने रिपोर्ट मंगवाई है. कोई भी अफसर अवैध को वैध नहीं बता सकता है. शनिवार को इस मसले पर निगम में सुनवाई होनी है. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को गिराया जाना चाहिए और वह इसके पक्ष में हैं.
साथ ही मंत्री ने कहा कि बाहरी राज्य से जो हिमाचल प्रदेश में अवैध रूप से लोग आ रहे हैं, हो सकता है वो रोहिंग्या हों? मैंने सीएम से बातचीत की है और एसपी और डीसी को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं. चाहे वो शिमला का इलाका हो या फिर हिमाचल का कोई भी क्षेत्र, सख्त निर्देश दिए गए हैं और सभी की वैरिफिकेशन होनी चाहिए.
हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह.
मंत्री ने कहा कि हम नहीं चाहते कि बाहर से आए लोग माहौल खराब करें और हमारी महिलाओं और बेटियों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और यह बिलकुल भी बदार्श्त नहीं होगा. अवैध रूप से रेहड़ियां लगाई जा रही है और फिर तहबाजारी का नाम दिया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि भारत में कहीं भी कोई घूम सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी आ जा सकता है. जो कोई भी आ रहा है, क्या वो मर्डर करके आया है या कुछ और क्राइम करके आया. क्या उसकी पृष्टभूमि है, इसकी जांच और वैरिफिकेशन होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस या किसी पार्टी से जुड़ी बात नहीं है, सही को सही बोलना चाहिए.
क्या है पूरा विवाद
दरअसल, शिमला के संजौली में एक मस्जिद है. यहा पर पहले एक ही मंजिल थी, लेकिन बीते तीन चार साल पहले यहां पर अवैध तौर पर तीसरी और चौथी मंजिल बना दी गई. अब इस मामले में निगम के पास सुनवाई चल रही है. कोराना काल के बीच इस मस्जिद के तीसरे और चौथे फ्लोर का निर्माण किया गया है. बीते रविवार को यहां पर प्रदर्शन किया गया था और मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था.
Tags: Babri Mosque, Himachal Pradesh News Today, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 10:07 IST