शिमला. नगर निगम शिमला पूरी तरह से डिजिटलाइज हो चुका है. लोगों की सुविधा के लिए निगम विभिन्न कदम उठा रहा है. लोगों को ऑनलाइन सभी प्रकार के बिल और टैक्स जमा करने की सुविधा दी गई है. शिमला के लोगों को नगर निगम के दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. साथ ही जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र भी घर बैठे ही बना पाएंगे.
जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र में करेक्शन की सुविधा भी दी गई है. वहीं, कारोबारी भी घर बैठे टैक्स और किराया जमा करवा पाएंगे. लोग फोन नंबर के तहत बनाई गई आईडी से किसी भी प्रकार के बिल या टैक्स जमा कर पाएंगे. नगर निगम लोगों की सुविधा के लिए सभी सेवाओं को एक आईडी के तहत प्रदान कर रहा है.
महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि लोगों को बिल, टैक्स जमा करवाने के लिए और जन्म और मृत्यु जैसे प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. साथ ही कारोबारियों को भी टैक्स और किराया जमा करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन, अब नगर निगम लोगों को इन सब की ऑनलाइन सुविधा दे रहा है.
एक आईडी से पूरे होंगे सभी कार्य
नगर निगम शिमला लोगों को एक आईडी के तहत जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र, नक्शा, संपत्ति, टैक्स आदि की सुविधाएं देने जा रहा है. वहीं, किसी भी प्रकार का टैक्स, कूड़ा, पानी, बिजली आदि के बिल एक ही आईडी के तहत जमा होंगे. लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाएगा. आईडी बनने से लोग नगर निगम से जुड़ी किसी भी जानकारी को एक कमांड के जरिए देख पाएंगे और उसका लाभ उठा पाएंगे. इससे लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम की वेबसाइट पर अपनी सभी जानकारी डालने के बाद लोग ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
Tags: Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 23:50 IST