शिमला. शिमला में पर्यटन सीजन ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. रोजाना हजारों पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे लाइन से सफर कर रहे हैं. पर्यटकों की संख्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिमला आने वाली सभी ट्रेनें 20 नवंबर तक पूरी तरह बुक हो चुकी हैं. कालका-शिमला रेल लाइन पर रोज़ाना सात ट्रेनें चलती हैं, जिनमें से दो ट्रेनें फिलहाल बंद हैं. मानसून के खत्म होने के बाद से शिमला का पर्यटन उद्योग तेजी से बढ़ने लगा है, और अधिकतर पर्यटक ट्रेन के माध्यम से यहां आ रहे हैं.
कालका-शिमला रेल मार्ग पर पारदर्शी बोगियों में सफर करना पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है. इन बोगियों से हसीन वादियों का नजारा आसानी से देखा जा सकता है, जबकि बस या गाड़ी से कालका से शिमला का सफर केवल 2 से ढाई घंटे में पूरा होता है. ट्रेन से इस सफर में लगभग 6 घंटे लगते हैं. इसके बावजूद, पर्यटक ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. कालका-शिमला रेल का किराया 65 से 630 रुपये तक है, जिसमें फर्स्ट क्लास का किराया 300 रुपये, चेयर कार का 265 रुपये, और सामान्य श्रेणी का किराया 65 रुपये है.
होटलों में बढ़ी ऑक्यूपेंसी
पर्यटन सीजन बढ़ने के साथ शिमला के होटलों में भी ऑक्यूपेंसी बढ़ने लगी है. होटल कारोबारियों के अनुसार, वीकडेज़ में ऑक्यूपेंसी 50% तक पहुंच चुकी है, जबकि वीकेंड्स पर यह 70 से 80% तक बढ़ रही है. मानसून के दौरान पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान सहना पड़ा था, जब होटलों की ऑक्यूपेंसी केवल 10-15% तक रह गई थी. अनुमान है कि दिसंबर तक पर्यटन व्यवसाय और अधिक गति पकड़ सकता है.
Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 12:34 IST