शिमला: शिमला नगर निगम 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक ‘विंटर कार्निवाल’ का आयोजन करने जा रहा है. इस दौरान लोगों को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के आयोजन किए जाने वाले हैं. पिछले साल विंटर कार्निवाल की शुरुआत की गई थी. अब इसी कड़ी में दूसरे साल में भी विंटर कार्निवाल को मनाया जा रहा है. पिछले साल कार्निवल को 7 दिनों तक मनाया गया था और इस साल इसे 10 दिनों तक आयोजित किया जा रहा है.
बता दें कि विंटर कार्निवाल में बीते साल भी सांस्कृतिक परेड का आयोजन किया गया था. इस साल सांस्कृतिक परेड के साथ विभिन्न कार्यक्रमों को जोड़ा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को विंटर कार्निवाल के लिए आकर्षित किया जा सके. इनमें बुजुर्गों के लिए रैंप वॉक शो का आयोजन भी किया जाना है.
समाज के लिए संदेश देंगे बुजुर्ग
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस साल निगम बुजुर्गों के लिए एक विशेष रैंप शो का आयोजन करने जा रहा है. इस शो के दौरान बुजुर्ग मॉल रोड या रिज मैदान पर वॉक करेंगे. सभी बुजुर्ग आम लोगों के लिए एक संदेश लेकर वॉक करेंगे. बुजुर्ग अपने जीवन का अनुभव सांझा करेंगे, क्योंकि बुजुर्गों का एक लंबा तजुर्बा रहता है. इस दौरान वह वह अपनी सोच को लोगों तक पहुंचाएंगे.
वहीं इस दौरान पर्यावरण, सफाई आदि विषयों को लेकर भी लोगों को जागरूक करेंगे. यह नगर निगम का एक अलग प्रयास है. इसके अलावा जब बच्चे बुजुर्गों को घरों से तैयार करके भेजेंगे तो वह भी एक सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाएगा. वहीं, निगम को भी बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा.
युवाओं के लिए भी होगा फैशन शो का आयोजन
महापौर ने बताया कि बुजुर्गों के रैंप शो के साथ युवाओं के लिए भी एक फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान युवा हिमाचली परिधानों को प्रस्तुत करेंगे. इसमें प्रदेश के साथ देश के बड़े मॉडल्स को बुलाया जाना है. सांस्कृतिक परेड के साथ इस साल युवाओं और बुजुर्गों का रैंप वॉक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाला है. विंटर कार्निवल के दौरान अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने में नगर निगम प्रयासरत है.
Tags: Himachal news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 15:19 IST