जैसलमेर. बाड़मेर के शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एमएलए रविन्द्र भाटी के खिलाफ जैसलमेर के झिनझिनयाली थाना में केस दर्ज किया गया है. विधायक भाटी के खिलाफ यह केस जैसलमेर के रामगढ़ थानाप्रभारी जयकिशन सोनी ने दर्ज कराया है. विधायक पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप है. शिव विधायक जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के बईया गांव में बीते शुक्रवार को सोलर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने आये थे.
झिनझियाली पुलिस के अनुसार कंपनी के कार्य में बाधा डालने वाले युवकों को डिटेन कर पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया था. लेकिन विधायक ने भाटी ने राजकार्य में बाधा डालते हुए उन युवकों को छुड़वा लिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उस समय रामगढ़ एसएचओ जयकिशन सोनी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने शिव विधायक के खिलाफ झिनझियाली थाने में रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया है.
शिव विधायक युवा हैं और उनसे यह अपेक्षा नहीं की जाती है
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दो लोगों को पुलिस से छुड़ाने का जो वीडियो गत शुक्रवार को वायरल हुआ था वह जांच में सही पाया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. शिव विधायक युवा हैं और उनसे यह अपेक्षा नहीं की जाती है कि वे कानून को अपने हाथ में लें. इस मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी.
ओरण का मामला अलग विषय है
एसपी ने कहा कि बईया मामले में सभी हितधारकों की बात को जिला कलक्टर सुन रहे हैं. इस मामले में जो भी विधिक रूप से सही होगा पुलिस प्रशासन के सहयोग से वह किया जाएगा. चौधरी ने कहा कि निजी जमीन चाहे किसी व्यक्ति या कंपनी की है उसे पूरा हक है कि वह उसका इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा ओरण का मामला अलग विषय है. इसमें सभी पक्षों की राय जानने के बाद जो सही होगा प्रशासन की ओर से वह निर्णय लिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 13:41 IST