जयपुर. सोना चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले साल के मुकाबले इस बार गहनों की डिमांड कम है. लगातार चार दिन से इनके भावों मे रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बाद आज इनके भावों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई हैं. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले.
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई है. शुद्ध सोन के भावों में 1000 रुपए की कमी आई है, अब इसके भाव 79,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 1000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. अब इसके भाव 74,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं चांदी में भी आज 3600 रुपए की रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई है, अब इसके भाव 92,700 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
वेडिंग सीजन के चलते भावों में परिवर्तन
सर्राफा व्यापारी पूरणमल सोनी ने बताया भारतीय बाजार में भी त्योहारी और वेडिंग सीजन आ गया है. इसकी वजह से हर दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी तो कभी कमी देखने को मिल रही है. शादियों के सीजन में हर साल ऐसा होता है. दोनों कीमती धातुओं के भावों में कभी बढ़ोतरी तो कभी गिरावट दर्ज की जा रही है.
सोना चांदी के भाव में गिरावट की उम्मीद
लगातार कुछ दिनों से सोना चांदी के भाव में बढ़ोतरी के बाद आज दिनों के भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई थी. ऐसा पिछले सप्ताह में भी हो चुका है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि 2009 में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी. उस दौरान तेजी लौटने से पहले सोने की कीमत में तब के रिकॉर्ड स्तर से 15% गिरावट आई थी. इसका मतलब है कि सोने की कीमत अभी और घट सकती है.
Tags: Gold price News, Gold Price Today, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 09:27 IST