सीकर. विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में आरती में बड़ा बदलाव हुआ है. बाबा श्याम के दोनों मुख्य आरती के समय में बदलाव किया गया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी के अनुसार मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष से पौष, कृष्ण पक्ष लगने के फल स्वरूप बाबा श्याम की आरती के समय में यह बदलाव किया गया है.
श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी द्वारा जारी सूचना के अनुसार बाबा श्याम की प्रातः श्रृंगार आरती 8:15 पर होगी. आपको बता दें कि श्रृंगार आरती के दौरान रोजाना हर सुबह बाबा श्याम का नया श्रृंगार किया जाता है. हर दिन सुबह बाबा श्याम भक्तों को नए मनमोहन रूप में दर्शन देते हैं. श्याम भक्तों की मान्यता है कि हर व्यक्ति को एक बार बाबा श्याम की श्रृंगार आरती के समय दर्शन जरूर करने चाहिए. इसके अलावा शाम को होने वाली संध्या आरती अब 6:00 होगी. इस आरती के समय भी बाबा श्याम का नया श्रृंगार किया जाता है. संध्या आरती के समय दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित से आए भक्त शामिल होते हैं. वीकेंड के समय इस आरती के समय ही सबसे ज्यादा भीड़ रहती है
कौन है बाबा श्याम
हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किए भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजे जाओगे, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे.
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 23:21 IST