सतना. नए साल के आगमन पर सतना के प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. दूर-दराज के इलाकों से परिवार और दोस्तों के साथ लोग सतना के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते नजर आए. वेंकटेश मंदिर जैसे स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही.
लोकल 18 की टीम ने वेंकटेश मंदिर का दौरा किया जहां एडवोकेट दीपक तिवारी ने बताया कि उन्होंने दोस्तों के साथ लेट नाइट पार्टी की और नए साल का स्वागत धूमधाम से किया. साथ ही उन्होंने सतना पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
भंडारे में उमड़ा भक्तों का हुजूम
वेंकटेश मंदिर में नीरज त्रिपाठी और उनके साथियों द्वारा आयोजित सामूहिक रूप से आयोजित भंडारे में 5000 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मंदिर के पुजारी रवि शंकर शुक्ला ने लोकल 18 को बताया कि सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है और अब तक 30 से 35 हजार लोग मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.
स्थानीय लोगों ने साझा किए अनुभव
चौराहा गांव से आए विमलेश त्रिपाठी ने बताया कि सतना के लोग नए साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों का भ्रमण करना पसंद करते हैं. वेंकटेश मंदिर के अलावा पशुपतिनाथ मंदिर, कोडर मंदिर, सरभंगा आश्रम, चित्रकूट, मैहर और रामवन जैसे स्थानों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई.
धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल
स्कूल-कॉलेज के छात्रों से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक हर वर्ग ने अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाया और अपने अनुभवों को लोकल 18 के साथ साझा किया सतना में धार्मिक स्थलों का यह दौरा न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का एक बेहतरीन अवसर भी प्रदान करता है.
Tags: Local18, Madhya pradesh news, New Year Celebration, Satna news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 23:14 IST