Homeदेशसंभल के युवक ने पाकिस्तानी मौलाना से की वीडियो कॉल पर बात,...

संभल के युवक ने पाकिस्तानी मौलाना से की वीडियो कॉल पर बात, पूछा ऐसा सवाल, खोजने लगी यूपी पुलिस

-


Last Updated:

Sambhal News : यूपी के संभल के एक युवक मोहम्मद आकिल के एक वायरल वीडियो को लेकर यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है. वायरल वीडियो में आकिल पाकिस्तान के एक मौलाना इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा से पूछता है कि संभल में जामा मस्जिद के…और पढ़ें

संभल के मोहम्मद आकिल ने पाकिस्तानी मौलाना से पूछा कि मारे गए मुसलमानों को शहीद कहा जाएगा या नहीं?

संभल. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मौलवी-यूट्यबर इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा के यूट्यूब चैनल का लिंक और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में खुद को संभल का निवासी बताने वाले आकिल नाम के युवक ने मोहम्मद अली मिर्जा से संभल में हुई हिंसा को लेकर सवाल किया. आकिल ने वीडियो कॉल पर ऐसा सवाल पूछ डाला कि अब यूपी पुलिस उसे खोज रही है.

संभल का युवक पाकिस्तान के मौलवी से पूछा रहा है कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मरने वाले मुसलमानों को शहीद कह सकते हैं क्या? हालांकि वह यह भी मान रहा है कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया था.

बाबा बागेश्वर के पास पहुंची महिला सिपाही, अर्जी लगाते हुए बोली – ‘दिल्लगी…’ सुनकर भौंचक रह गए धीरेंद्र शास्त्री

आकिल ने वायरल वीडियो में कहा, ‘मेरा सवाल यह है कि हमारे यहां पर संभल में एक मस्जिद थी. तकरीबन 300-4-00 साल पुरानी. उस मस्जिद में जो है सर्वे हुआ था. उसको गैर मुस्लिम लोग कह रहे हैं कि यह मंदिर था यहां पर पहले. जब उसका सर्वे चालू किया तो फिर पब्लिक भड़क गई तो पथराव हो गया. पब्लिक ने पथराव किया. उस घटना में तीन-चार लोग मारे गए हैं. क्या हम उन्हें शहीद कह सकते हैं?

नाम बदलकर महाकुंभ मेले में पहुंच गया अयूब अली, पुलिस ने पकड़ा, परिजन बोले – ‘वह तो हमेशा…’

इस पर मोहम्मद अली मिर्जा कहता है कि जो मुसलमान नाहक मर जाएगा वह शहीद ही है. हालांकि मिर्जा यह सलाह भी देता है कि गैर मुस्लिम अगर कब्जा करना चाह रहे हैं तो उसके लिए कानूनी रास्ता अख्तियार किया जाए. अदालत है, पुलिस स्टेशन है, खुद से इस तरह से करेंगे तो इससे तो दंगा फसाद ही खड़ा होगा.

SDM ऑफिस पहुंचा हिंदू परिवार, बोला- ‘हमारी 100 बीघा जमीन पर दूसरे समुदाय का कब्जा है’, फिर जो हुआ…

वायरल वीडियो पर संभल SP कृष्ण विश्नोई ने बताया, ‘मोहम्मद आकिल नाम का शक्स है जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक मौलाना से बातचीत करता हूं नजर आ रहा है, जो हिंसा में लोगों की मृत्यु हुई थी क्या वह शहीद है या नहीं. इस तरीके से सवाल कर रहा है. मोहम्मद आकिल संभल का रहने वाला है उसी के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है. दो टीमों का गठन किया गया है. जिस प्लेटफॉर्म से बातचीत की है, उसका पता लगाया जा रहा है. जानकारी निकालकर आगे की जांच की जाएगी.’

homeuttar-pradesh

संभल के युवक ने पाकिस्तानी मौलाना से की वीडियो कॉल पर बात, खोजने लगी U पुलिस



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts