Last Updated:
पुरानी मंडी से पड्डल को जोड़ने वाले संस्पेंशन ब्रिज का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, लेकिन भूमि अधिग्रहण में देरी की वजह से अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. सुरक्षा कारणों से रिस्क भरी आवाजाही को देखते हुए ब्रिज को फिलहाल बंद…और पढ़ें
मंडी: पुरानी मंडी से पड्डल को जोड़ने वाले संस्पेंशन ब्रिज का 90 प्रतिशत काम एक साल पहले पूरा हो चुका था, लेकिन बाकी 10 प्रतिशत काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. इस पुल को एंबुलेंस योग्य बनाने के लिए करीब साढ़े सात करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन अब तक पुल की अप्रोच सड़क बनाने में देरी हो रही है. इससे पूरा पुल अभी तक जनता के लिए खुल नहीं पाया है.
संस्पेंशन ब्रिज के दोनों छोरों पर पुल की अप्रोच बनाने के लिए निजी भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया में देरी हो रही है. लोनिवि मंडी डिवीजन ने पहले ही इस मामले की फाइल शिमला भेजी थी, लेकिन वहां से अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है. इस कारण करोड़ों रुपए की लागत से बने इस पुल का काम अधूरा पड़ा है और यह महज एक शोपीस बनकर रह गया है. पिछले साल शिवरात्रि मेला से पहले इसे आम जनता के लिए समर्पित करने की योजना थी, लेकिन अब तक पुल के निर्माण का काम पूरा नहीं हो पाया है.
पैदल आवाजाही के लिए बंद है पुल
इस बीच सुरक्षा कारणों से संस्पेंशन ब्रिज को पैदल आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. कॉलेज के छात्र और युवा अक्सर ब्रिज पर सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देते थे, जिससे यह पुल अभी पूरी तरह से तैयार नहीं होने के कारण खतरनाक हो सकता था.
शिमला भेजा गया है भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव
लोनिवि के एक्सक्यूटिव इंजीनियर डीके वर्मा ने बताया कि ब्रिज की अप्रोच बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव अब शिमला कार्यालय भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया को पूरा कर पुल का काम समाप्त किया जाएगा.
Mandi,Himachal Pradesh
January 19, 2025, 15:08 IST