गोपालगंज. सक्षमता परीक्षा पास किये नियोजित शिक्षक ध्यान दें…! यदि आपके भी किसी डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी के कारण काउंसलिंग रुक गई थी तो आप अपने सभी डॉक्यूमेंट तैयार कर लीजिए, क्योंकि शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों के लिए री- काउंसलिंग शुरू कर दी है.
गोपालगंज में री-काउंसेलिंग का काम जिला मुख्यालय से पांच किलामीटर पश्चिम बसडीला में स्थित जिला निबंधन एंव परामर्श केंद्र डीआरसीसी में हो रहा है, जहां कुल नौ काउंटर बनाये गए हैं. प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिये सात काउंटर हैं. इसके अलावे दो अतिरिक्त काउंटर हैं, जहां पहले काउंटर पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है तथा दूसरे काउंटर पर बायोमिट्रिक सत्यापन हो रहा है.
ऐसे होगी री- काउंसिलिंग
काउंसेलिंग या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिये आने वाले शिक्षकों को पहले ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इसके बाद बायोमिट्रिक तथा आधार का सत्यापन होगा. इसके बाद आवंटित काउंटर पर शिक्षक प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन करायेंगे.
शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
वेरिफिकेशन के लिये बने प्रत्येक काउंटर तीन अधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गयी है, जिसमें एक पर्यवेक्षक के रुप में बीपीएम तथा दो डाटा इंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे. शिक्षा विभाग के तीन डीपीओ वेरिफिकेशन का मॉनिटरिंग करेंगे, जिसमें स्थापना डीपीओ मो. जमालुद्दीन, एमडीएम डीपीओ ब्रजेश कुमार तथा सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार शामिल होंगे.
1588 शिक्षकों का होना है री- काउंसिलिंग
गोपालगंज जिले कुल 1588 शिक्षकों का री- काउंसेलिंग होना है, जिसमें 112 शिक्षक पूर्व में हुए काउंसिलिंग में अनुपस्थित थे. 776 डाउटफुल पाये गये थे. अन्य शिक्षकों के कागजातों में थोड़ी बहुत गड़बड़ी थी.
टाइम स्लॉट से आधा घंटे पहले दर्ज होगी उपस्थिति
वेरीफीकेशन के लिये मोबाइल पर मिले टाइम स्लॉट से एक घंटे पहले शिक्षकों को डीआरसीसी में पहुंचना होगा. आधे घंटे पहले ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी. शिक्षक प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल अनिवार्य रुप से लायें. सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक पहला स्लॉट होगा. 10:30 से 12:00 बजे तक दूसरा, 12:00 से 1:30 बजे तीसरा तथा 1:30 बजे से 3:00 बजे तक चौथ तथा 3:00 बजे से 4:30 बजे तक पांचवा स्लॉट होगा.
वेरिफिकेशन में लाने होंगे ये कागजात
– पूर्व में निर्गत काउंसेलिंग पत्र
– मूल जाति प्रमाण पत्र
– मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र
– मूल आधार कार्ड
– नियोजन पत्र
– मैट्रिक, इंटर, स्नातक तथा स्नातकोतर का प्रमाण पत्र
– डीएलएड या बीएड का सर्टिफिकेट
– दक्षता, बीटीइटी, सीटीइटी या एसटीइटी का सर्टिफिकेट
-सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र
– पासपोर्ट साइज का तीन फोटो
– बैंक पासबुक या कैंसेल चेक
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 15:02 IST