Homeदेशसनसनीखेज खुलासा: कौन है वो BJP नेता, जिसने बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर...

सनसनीखेज खुलासा: कौन है वो BJP नेता, जिसने बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर करवाया पहलवानों का धरना

-


चंडीगढ़. हरियाणा में कुश्ती फेडरेशन के चेयरमैन रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने आंदोलन किया था. मामला अब अदालत में विचाराधीन है. वहीं, अब इसी आंदोलन का हिस्सा रही पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी साक्षी मलिक की नई किताब विटनेस में बड़े दावे किए गए हैं. उन्होंने भाजपा की महिला नेता और पहलवान बबीता फोगाट पर बड़ा आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी किताब में दावा किया है कि बबीता फोगाट की मंशा कुछ और थी और वह बृजभूषण शरण सिंह की कुश्ती फेडरेशन की चेयरमैन बनना चाहती थी.

दरअसल, बबीता फोगाट दादरी की रहने वाली हैं और उन्होंने 2019 में भाजपा की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गई थी. इस दौरान भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. दंगल गर्ल बबीता फोगाट पर साक्षी मलिक ने दावा किया कि वह खुद को महिला पहलवानों की शुभचिंतक बताती थी, लेकिन वह असल में खुद अध्यक्ष बनना चाहती थी. एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में भी साक्षी ने कहा कि हरियाणा के दो लीडर्स ने हमें प्रोटेस्ट की परमिशन दिलाई थी और उनमें बबीता फोगाट और तीरथ राणा शामिल हैं.

साक्षी ने कहा कि बबीता ने हमें अप्रोच किया था, क्योंकि, उसके मन में लालच था कि वो बृजभूषण की जगह कुश्ती संघ की प्रेसिडेंट बने. साक्षी आगे कहती हैं कि बबीता ने कई पहलवानों के साथ एक मीटिंग रखी थी. उन्होंने सारे रेसलर्स को बुलाया था. ऐसे में कहीं ना कहीं बबीता फोगाट की पैरवी की वजह से पहलवानों को जंतर मंतर पर धरना देने की परमिशन मिली थी. वहीं, तीरथ सिंह राणा सोनीपत से भाजपा नेता हैं और 2019 में वह गोहाना से चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे. वह सोनीपत जिला के अध्यक्ष भी रहे हैं.

गजब! 6 दिन तक युवक के दिल में फंसा रहा खंजर, फिर ‘भगवान’ ने किया कमाल, बच गई जान

ताऊ महावीर फोगाट ने दी प्रतिक्रिया

साक्षी मलिक के दावों पर बबीता फोगाट के पिता और द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि साक्षी मलिक कांग्रेस की भाषा बोल रही है. बबीता ने खिलाड़ियों का समझौता करवाने की पैरवी की और धरने का मैंने भी समर्थन किया था.  बबीता डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष कभी बनना नहीं चाहती थी. बबीता ने सरकार के माध्यम से खिलाड़ियों की मांगें मनवाई थी. उधर, हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने कहा कि साक्षी मलिक अच्छी पहलवान है और हम उनसे अनेक बार मिले हैं. बबीता फोगाट एक अच्छी राजनीति करने वाली अच्छी नेता हैं और  वो शुद्ध विचारों के साथ राजनीति करती हैं. उन्होंने देश के गौरव को आगे बढ़ाने का काम किया है. साक्षी ने जो आरोप लगाए हैं, वह गलत है.

Tags: Babita phogat, Brij Bhushan Sharan Singh, Government of Haryana, Haryana News Today, Sakshi Malik, Vinesh phogat



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts