जौनपुरः बेंगलुरु में पत्नी प्रताड़ना से तंग आकर पति अतुल सुभाष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अतुल सुभाष ने खुदकुशी से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया और साथ ही मामले की सुनवाई कर रही जज से हुई बातचीत के अंश का भी जिक्र किया, जिसको लेकर अब बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर अतुल सुभाष की पत्नी, जज और पुलिसकर्मियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
पुलिस अधिकारी प्रणव महाजन ने ट्वीट करते हुए अतुल सुभाष की मौत पर दुख जताया. साथ ही उन्होंने पार्टनर से विवाद होने के दौरान किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए और कौन सी चीजों का रिकॉर्ड रखना चाहिए, इसके बारे में उन्होंने बताया है. वहीं डॉक्टर बीएल बैरवा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये जालिम दुनिया और ठगों का भ्रष्ट सिस्टम.’
तथ्य यह है कि पुरुष भी टूटते हैं।
निकिता सिंघानिया और जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने उनका मजाक उड़ाया और उनकी आत्महत्या के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।लैंगिक समानता अब दुनिया का सबसे बड़ा मजाक है।
भारत की न्याय प्रणाली एक मजाक है।#JusticeForAtulSubhash #AtulSubhash pic.twitter.com/VFcZURCwSj— Kajal Kushwaha (@Kajal_Kushwaha9) December 10, 2024