Homeदेशसमाज-परिजन प्यार के खिलाफ थे, घर से भागा प्रेमी जोड़ा, कई मंदिरों...

समाज-परिजन प्यार के खिलाफ थे, घर से भागा प्रेमी जोड़ा, कई मंदिरों के दर्शन किए, अब अस्पताल में भर्ती

-


पानीपत. हरियाणा में एक प्रेमी जोड़े ने समाज और परिवार के खिलाफ जाकर शादी की. अब, जब जान का खतरा लगा तो फिर खुदकुशी की कोशिश की. फिलहाल, प्रेमी जोड़े को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पूरे मामले की पानीपत पुलिस जांच कर रही है.

दरअसल, पानीपत शहर मे यह मामला पेश आय़ा. शुक्रवार को प्रेमी जोड़े को बेसुध हालत में देखकर मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस दोनों को पानीपत के सिविल अस्पताल में ले गई. अभी दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.

Haryana ED Raid: हरियाणा में एक और कांग्रेस विधायक पर ईडी का एक्शन, MLA सुरेंद्र पंवार गिरफ्तार

जानकारी मिली है कि यह प्रेमी जोडा झज्जर जिले के रहने वाला है. युवक राजस्थान के आरटीओ विभाग में डीसी रेट पर कंप्यूटर ऑपरेटर है. उसका पास ही के गांव की नाबालिग से प्रेम संबंध था. वह 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से 1 साल पहले मिला था और फिर दोनों में दोस्ती हो गई और शादी करने की ठानी. युवक विष्णु ने शुक्रवार को चूहे मारने वाली दवा की 3 गोलियां खाई.

हिमाचल प्रदेशः पंचतत्व में विलीन हुए अग्निवीर निखिल, रक्षाबंधन से पहले बहन ने खोया भाई

लड़की के परिजन थे खिलाफ

बताया जा रहा है कि दोनों की इंटर कास्ट मैरिज की थी और परिवार वाले शादी के खिलाफ थे. लड़की के परिवार वाले लगातार धमकियां भी दे रहे थे. युवक ने बताया कि लड़की वाले बोल रहे थे कि बेटी की शादी तय हो गई है और उसके परिवार वाले भी उसके लिए लड़की देख रहे थे. युवक ने बताया कि उसकी मम्मी लड़की के घर रिश्ता लेकर गईं थी, लेकिन उसके पिता ने शादी से इंकार कर दिया था.

थाने में युवती के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था.

ऐसे में परिजनों की नाराजगी के बाद दोनों ने 10 जुलाई को घर से भाग गए और फिर सीधा राजस्थान के खाटू श्याम पहुंचे. वहां दो दिन रुकने के बाद सालासर धाम गए और जयपुर के एक मंदिर में शादी कर ली. 2 दिन पहले पानीपत जिले के गांव पाथरी माता मंदिर माथा टेकने आ गए थे और यहां पर धर्मशाला में कमरा लिया था. इसी दौरान दोनों ने डर के चलते चूहे मारने वाली गोली खा ली. दोनों को जान का खतरा भी था.

Shrikhand Mahadev Yatra 2024: ये कैसी भक्ति? भोलेनाथ के दीवानों अपनी गंदगी साथ लेकर जाइए!

झज्जर पुलिस के सब इंस्पेक्टर योमेश ने बताया कि थाने में युवती के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था. दोनों युवक-युवती के पानीपत सिविल अस्पताल में एडमिट हैं औऱ हमारी टीम लेने पहुंची है. डॉक्टरों ने रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी देने की बात कही है.

Tags: Haryana crime news, Haryana News Today, Honor killing, Interesting news, Love marriage, Panipat crime news, Panipat Latest News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts