Homeदेशसमोसे के अंदर से निकली ऐसी चीज, देखते ही उड़े होश, दौड़े-दौड़े...

समोसे के अंदर से निकली ऐसी चीज, देखते ही उड़े होश, दौड़े-दौड़े आए अफसर

-



Last Updated:

Shocking News: टोंक जिले के निवाई में जज साहब के गार्ड रमेश चंद्र वर्मा ने कुछ समोसे, कचौरी और अन्‍य खाद्य सामग्री खरीदी जिसे वह गरीब लोगों में बांटने वाला था. इस दौरान समोसे में एक ऐसी चीज मिली, कि जज साहब और गार्ड हैरान…और पढ़ें

दौलत पारीक
टोंक.
जिले के निवाई कस्‍बे की प्रसिद्ध नमकीन दुकान के समोसे इलाके में खासतौर पर अपनी अलग पहचान रखते हैं. दुकानदार जैन नमकीन भंडार (टोंक वाले) ने अपनी दुकान के बोर्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिख रखा है कि यहां शुद्ध मूंगफली के तेल का इस्‍तेमाल किया जाता है. यहां कचौरी, समोसा और नमकीन के लिए भीड़ लगी रहती है. यहां के स्‍वाद के चर्चे सुनने के बाद अहिंसा सर्किल पर बनी इस दुकान पर पहुंचे शख्‍स ने कचौरी, समोसा और अन्‍य चीजें खरीदी थीं. इसके बाद उसने जब दोने में समोसा रखा और उसे तोड़ कर उस पर हरी चटनी डाली. समोसा तोड़ने और हरी चटनी डालते समय उसे समोसे में शेविंग ब्‍लेड नजर आई. यह देखकर वह हैरान रह गया.

ग्राहक रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि वह जज साहब का गार्ड है. उसने इसी दुकान से समोसे, कचौरी, मिर्च बड़ा और अन्‍य चीजें खरीदीं थीं. गरीब लोगों में बांटने के लिए ये सामान खरीदा गया था. रमेश चंद्र वर्मा ने तब एक समोसा तोड़ा था, जिसमें उसे ब्‍लेड नजर आई और उसने तुरंत इसका वीडियो बना लिया. रमेश चंद्र वर्मा ने ही खाद्य विभाग को घटना की शिकायत की है. इसमें उसने पूरा घटनाक्रम बताया और खुद भी उसी दुकान पर पहुंचा.

समोसे में ब्‍लेड मिलने पर मचा हंगामा, खाद्य टीम ने मारा छापा
शिकायत मिलने के बाद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्‍य नारायण गुर्जर ने बताया कि हमें समोसे में ब्‍लेड मिलने की शिकायत मिली है और तत्‍काल हमने दुकान पर छापा मार दिया है. यहां से समोसे और चटनी के सैंपल लिए हैं. दुकान में मिठाइयां भी खुली रखी मिली हैं जो सीधे-सीधे सुरक्षा मानकों का उल्‍लंघन हुआ है. इस मामले में सैंपल की रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई होगी. मीडिया से रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि मैंने थाने में भी शिकायत दी है. निवाई थाने के अफसर हरि राम ने बताया कि रमेश चंद्र वर्मा ने शिकायत दी है, जिस पर जांच हो रही है.

दुकान में फैली थी गंदगी, सैंपल रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्‍य नारायण गुर्जर ने बताया कि यहां साफ-सफाई भी नहीं होने से टीम ने दुकानदार को फटकार लगाई. अब सैंपल की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन बड़ा सवाल ये है कि मामला VIP होने पर खाद्य सुरक्षा टीम छुट्टी के दिन भी कार्रवाई करने पहुंच गई. उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतों के बावजूद कोई बड़ा एक्‍शन अभी तक नहीं हुआ है और बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थ धड़ल्‍ले से बिक रहे हैं. इधर, दुकानदार ने मीडिया से इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts