बुरहानपुर. यदि चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं तो आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के सरकारी अस्पताल के हाल भी यही हो गए थे. दिन हो या रात हो चोरी की घटनाएं हो रही थी और यहां से सबसे अधिक जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों के मोबाइल चोरी हो रहे थे. इस खबर को लोकल 18 की टीम ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका एक बड़ा असर हुआ है. अब जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में चारों ओर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. जिससे अब चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.
एक दर्जन से अधिक लगे सीसीटीवी कैमरे
लोकल 18 की टीम ने जब अस्पताल के ग्राउंड पर पहुंचकर देखा तो यहां पर चारों ओर एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. और यहां पर जब मरीज से बात की तो उनका कहना है कि यहां पर मोबाइल चोरी की सबसे अधिक घटनाएं होती थीं. लेकिन अब यह सीसीटीवी कैमरे लगने से मोबाइल चोरी की घटनाएं भी कम होगी. अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यदि कोई भी घटना दुर्घटना होती है तो उसे भी तुरंत ट्रैस किया जा सकता है.
अस्पताल प्रबंधन ने की व्यवस्था
लोकल 18 की टीम ने जिला अस्पताल के सहायक प्रबंधन धीरज चौहान से बात की तो उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे. कई घटनाएं हो रही थी. जिस को लेकर मरीजों ने भी समस्या बताई थी. इसलिए अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में चारों ओर कैमरे लगा दिए हैं. अब यहां पर चोरी की घटना हो या अन्य कोई भी घटना हो उसे पर भी लगाम लगेगी. अस्पताल से कोई भी सामग्री चोरी नहीं होगी. जिसको लेकर मरीज को भी आसानी जाएगी.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 23:05 IST