दरभंगा. कृषि के क्षेत्र में सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है. कई किसान इसका लाभ ले रहे हैं और कई किसान जानकारी के अभाव में पीछे रह जा रहे हैं. जो किसान जागरुक हैं, उन्हें सरकार के द्वारा दी जाने वाली हर योजना का लाभ मिल रहा है. हाल में ही दरभंगा जिले के युवा किसान सरकार से मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत 25 लाख का सेटअप लेकर हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इस युवक का कहना है कि अब यहां के लोग जैविक तरीके से उत्पादित हरी सब्जियों का स्वाद ले सकेंगे. जैविक उत्पाद सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.
जैविक खेती के लिए 25 लाख का लगाया है सेटअप
युवा किसान श्याम जी चौधरी बताते हैं कि संरक्षित खेती करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से कृषि विभाग के द्वारा 25 लाख रुपए मिला. इसमें सरकार 75 फीसदी सब्सिडी दे रही है. विभाग के द्वारा चयनित एजेंसी पूरे सेटअप को आकर लगाते हैं और 5 वर्षों तक मेंटेनेंस उन्हीं के द्वारा किया जाना होता है. इस सेटअप के अंतर्गत टपक प्रणाली के तहत खीरा की खेती कर रहे हैं. खीरा के लत्तीदार पौधे के प्रत्येक जड़ में पाइप के जरिए बूंद-बूंद से पानी जाता है. पौधे की सिंचाई के लिए फॉगर भी लगा हुआ है. अधिक गर्मी पड़ने पर सिंचाई के लिए फॉगर का इस्तेमाल किया जाता है.
70 कट्ठे में मिश्रित खेती कर रहे हैं युवा किसान
युवा किसान श्याम जी चौधरी बताते हैं कि फसलों के लिए फॉगर बेहद कारगर है. इसको ऐसा डिजाइन किया गया कि फसलों को बचाने में पूरी तरह से सक्षम है. इसको मौसम के अनुरूप आप इस सेटअप को लगा सकते हैं. यह लतदार फसलों के लिए बेहद कारगर है. उन्होंने बताया कि फिलहाल जैविक तरीके से सीडलेस खीरा की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 70 कट्ठे में मिश्रित खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फसलों से अधिक उत्पादन प्राप्त कर ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं. एक लाख से अधिक प्रतिमाह मुनाफा कमाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इसी को लेकर नए प्रोजेक्ट पर पूरा फोकस कर रहे हैं. वहीं इस युवा के पास आकर कई किसान खेती का प्रशिक्षण भी लेते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 19:34 IST