जमुई. सर्दियों का मौसम चल रहा है. ऐसे तो अभी दोपहर के वक्त अच्छी धूप निकल रही है, लेकिन सर्दियों में अक्सर कई कई दिनों तक आसमान में भगवान सूर्य के दर्शन नहीं होते. धूप नहीं निकल पाने के कारण कपड़े अच्छी तरीके से सुख नहीं पाते और उनमें से थोड़ी-थोड़ी बदबू आने लगती है. ऐसे में लोग इस बदबू को दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. लेकिन कभी-कभी सफल नहीं हो पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से सर्दियों में आपके कपड़ों से जरा भी बदबू नहीं आएगी.
इसका इस्तेमाल कर आप अपने कपड़ों की महक को दूर कर सकते हैं. गौरतलब है कि कपड़ों की बदबू को हटाने के लिए लोग तरह-तरह के चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लोग इसके लिए फिनायल की गोली से लेकर कई जुगाड़ करते हैं. इसके बाद भी कपड़ों में महक बरकरार रहती है, जिससे भी लोगों को परेशानी होने लगती है. लेकिन, नीम आपको इस समस्या से निजात दिला सकता है.
इस घरेलू उपाय से कपड़े में नहीं आएगी बदबू
आप चाहे तो सर्दियों के मौसम में कपड़ों में नीम का पाउडर या नीम की गोली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम हमारे घर के आस-पास काफी आसानी से उपलब्ध हो जाता है. आयुष चिकित्सक डॉ. रास बिहारी तिवारी ने बताया कि नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो कपड़ो से बैक्टीरिया को भी खत्म करते हैं और इसे तरो-ताजा भी बनाए रखते हैं. आप चाहे तो नीम की पत्तियों के साथ-साथ उसके पाउडर और उसकी गोली को भी कपड़ों के बीच डाल कर रख सकते हैं. इसे बनाना काफी आसान है और आप थोड़े बहुत घरेलू उपाय के साथ ही इसे तैयार कर अपने कपड़ों की महक को मिटा सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
अगर आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप उसे सीधे अलमारी में रख दें, या कपड़ों के बीच रख दें. आप चाहे तो नीम के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नीम की पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बना ले, फिर इसे साफ और सूती कपड़े में बांधकर कपड़े के नीचे रख दें. आप इसे किसी अलमारी में भी रख सकते हैं. इसके अलावा नीम की पत्तियों की छोटी-छोटी गोलियां बना सकते हैं. इसके लिए नीम के पत्तियों को पहले धूप में सुख दें, फिर उसका पाउडर बनाकर उसे पानी की मदद से गूंथ कर छोटी-छोटी गोलियां बना लें. इन गोलियों को कपड़ों के बीच रख देने से कपड़ों की सारी महक चली जाएगी और आपको बार-बार कपड़ों को धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 23:02 IST