ठंड के मौसम में रात विश्राम के लिए अगर आप जगह की तलाश कर रहे है तो मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में खास सुविधा की गई है. ये सुविधा किसी होटल से कम नहीं है. यहां कंबल बेड के अलावा आपको रूम हीटर की भी सुविधा मिलती है. इसके लिए आपको कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है.
दरअसल, मेदिनीनगर नगर निगम प्रशासन द्वारा दो आश्रय गृह बनाए गए है. यहां की सुविधा जान आप भी चौंक जाएंगे. वैसे तो ये आश्रय गृह गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए है. मगर इसका लाभ आप भी ले सकते है.
50 बेड के एक आश्रय गृह
निगम के कर्मचारी सतीश कुमार ने लोकल18 को बताया कि निगम क्षेत्र में दो आश्रय गृह मौजूद है. यहां 50 – 50 बेड की सुविधा है. इसके भू तल में दिव्यांगो के लिए बेड बने हुए है. वहीं प्रथम और दूसरे तल्ले पर महिला पुरुष के लिए अलग अलग विशेष बेड लगाए गए है. एक आश्रय गृह छः मुहान चौक के निकट पुराना बस डिपो परिसर में 50 लोगों के लिए सुविधा है. प्रथम तल पर 15 महिलाओं के लिए लोहे के गेट के साथ सुरक्षा के लिहाज से रात्रि विश्राम की सुविधा है. वहीं दूसरे फ्लोर पर 35 पुरुष के लिए सुविधा बनाई गई है.
उन्होंने आगे कहा कि दूसरा आश्रय गृह सद्दीक मंजिल चौक केवल पुरुषों के लिए है. यहां 50 बेड लगे हुए है. लोगों को कंबल, बेड, तकिया,मच्छरदानी और बक्सा दिया जाता है. बक्से में आप अपने बैग या कपड़े रख सकते है. इसकी शुरुआत सड़कों पर रहने वाले बेघर और बेसहारा लोगों के लिए की गई है.
पीने के लिए फिल्टर पानी
उन्होंने कहा कि यहां लोगों के लिए खास सुविधा का इंतजाम किया गया है. वैसे तो ये 100 लोगों के बेड की सुविधा है. रोजाना करीब 25 से 30 लोग शरण लेते है. रेस्क्यू नगर निगम के कर्मियों द्वारा लोगों को लाया जाता है. उन्होंने कहा कि दोनों आश्रय गृह में अगर 100 से ज्यादा लोग भी आते हैं तो उन्हे सुविधा दी जायेगी. इसके अलावा यहां लोगों को पीने के लिए आरओ पानी, साफ सुथरा शौचालय और स्नानागार, रूम हीटर के साथ 24 घंटे बिजली इन्वर्टर की सुविधा मिलती है.यहां आप भी रात में शरण ले सकते है.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 19:30 IST