Homeदेशसर्दी वाले कपड़ों में मॉल में घुसा युवक, बोला - मेरा नाम......

सर्दी वाले कपड़ों में मॉल में घुसा युवक, बोला – मेरा नाम… पहचान सुन भागे लोग

-



Last Updated:

Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में एक मॉल में भीड़ लग गई. एक युवक सर्दी वाले कपड़ों में मॉल पहुंचा, जहां उसने एक स्पा सेंटर में घुसकर अपनी पहचान बताई तो हड़कंप मच गया. लड़के-लड़कियां भागने लगे.

चूरूः राजस्थान के चूरू में एक मॉल में बहुत भीड़ लगी रहती थी. मॉल में बने स्पा सेंटर में सर्दी के दिनों लंबी लाइन लगने लगी. सोमवार को एक युवक सर्दी वाले कपड़ों में मॉल में घुसा. स्पा सेंटर का नजारा देखते ही उसने अपनी पहचान बताई. उसका नाम सुनते ही लड़के-लड़कियां भागने लगे. तुरंत बाहर खड़ी पुलिस की टीम भी अंदर जा घुसी और आपत्तिजनक हालत में मिले 5 लड़कियों और 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के समय मौके पर भीड़ लग गई और लोग नजारा देखने लगे. स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.

चूरू के मुख्य बाजार राम मंदिर के पास जीके मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की जा रही थीं. पुलिस की कालिका टीम और कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है. टीम ने मैन मार्केट में बने मॉल में रेड मारी तो इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने यहां एक पुलिस वाले को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर के अंदर भेजा. उसने वहां का नजारा देखते ही अपनी पहचान बताई. पुलिस की कार्रवाई के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस रॉयल स्पा सेंटर में बाकायदा निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.

यह भी पढ़ेंः कुर्सी पर हाथ जोड़कर बैठा अधिकारी, नोटों की झड़ाझड़ होती रही बारिश, सच्चाई जान आप भी कहेंगे- ‘वाह’

स्पा सेंटर में अलग-अलग केबिन बनाकर कस्टमर को दिए जाते थे. एएसपी कृष्णा की अगुवाई में टीम ने यहां पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पांच महिलाओं और तीन पुरुषों को संदिग्ध हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस को इस स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी इसके बाद यहां दबिश देकर कार्रवाई की गई. स्पा सेंटर में महिला और पुरुष अर्धनग्न हालत में मिले.

एएसपी कृष्णा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि यहां दूसरे प्रदेश दिल्ली, मुम्बई, पंजाब से महिलाओं और लड़कियों को बुलाकर अनैतिक गतिविधियां करवाई जा रही थी. इस मामले में रॉयल स्पा सेंटर के संचालक श्रीगंगानगर के सत्तार खान, रतन नगर के वार्ड संख्या 15 निवासी (35) सुमित जांगिड़, चूरू शहर के वार्ड संख्या 19 निवासी आमीन लीलगर को भी मौके से राउंडअप किया गया है. यहां स्पा की आड़ में अवैध गतिविधियां की जा रही थीं. उन्होंने बताया कि शहर में लगातार इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी.

homerajasthan

सर्दी वाले कपड़ों में मॉल में घुसा युवक, बोला – मेरा नाम… पहचान सुन भागे लोग



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts