Homeउत्तर प्रदेशसर्द रात में गश्त पर पहुंचे इंस्पेक्टर, फुटपाथ देख पसीज गया दिल,...

सर्द रात में गश्त पर पहुंचे इंस्पेक्टर, फुटपाथ देख पसीज गया दिल, बांटे कंबल

-



आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में एक इंस्पेक्टर आधी रात को गश्त पर निकले थे. रास्ते में फटुपाथ पर जो नजारा दिया वह देखकर उनका दिल पिघल गया. उन्होंने अगले ही दिन वापस उसी फुटपाथ पर जाने का फैसला किया. जिस फुटपाथ पर उन्हें कड़ाके की ठंड से ठिठुरते लोग दिखाई दिए थे. उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कंबल बांट दिए. इंस्पेक्टर की इस काम खूब सराहना की जा रही है. अब उनकी यह दरिया दिली शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

अक्सर आपने पुलिस को अपराधियों को पकड़ते, क्राइम की रोकथाम करने के दावे करते हुए देखा होगा. लेकिन कड़ाके की सर्दी पड़ने के साथ ही अब पुलिस की मानवता वाली खबर भी सामने आई है. जब रात के समय पर पुलिस गश्त कर रही तो उसने कड़ाके की सर्दी में फुटपाथ पर ठिठुर कर सो रहे लोगों को देखा. बस इसी के बाद इंस्पेक्टर ने दूसरे दिन कंबल मंगवा लिए, और फिर रात को अपनी टीम के साथ निकल पड़े सभी को कंबल देने के लिए.

यह भी पढ़ेंः आगरा में चाय पी रहा था शख्स, अचानक पुलिस ने पूछा- कहां से हो? बोला- गुजरात, तुरंत थाने ले गए सिपाही

थाना लोहामंडी इंस्पेक्टर रोहित कुमार अपनी टीम के साथ रात के समय पर गश्त कर रहे थे. उनकी नजर फुटपाथ पर सो रहे गरीब और असहाय लोगों पर पड़ी. सभी कड़ाके की सर्दी में ठिठुर कर सो रहे थे. दूसरे दिन इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ बाजार गए, और फिर वहां से सैकड़ों कम्बल खरीदकर लाए. उन कंबलों को पुलिस की गाड़ी में रखवाया, और देर रात को फिर से गश्त करने के लिए टीम के साथ निकल गए. तभी जो गरीब और असहाय व्यक्ति रोड पर सर्दी के ठिठुरता हुआ दिखाई दिया, उसको कंबल पहनाया. अब पुलिस के इस काम की चर्चा जोर शोर से आगरा में हो रही है.

बता दें कि, प्रदेश भर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इसके साथ ही बीते दो दिन प्रदेश भर के कई इलाकों में बारिश होने से सर्दी ने भयानक रूप ले लिया है. आने वाले दिनों में शीतलहर चलने का अनुमान है. ऐसे मौसम कई बेसहारा लोगों को अपनी जिंदगी से जंग लड़नी पड़ रही है. इसी बीच आगरा के पुलिसकर्मी ने गरीबों को कंबल बांट दिए. आगरा पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है.

Tags: Agra news, Good news, UP latest news, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts