आशीष सिन्हा. किशनगंज. किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर 12523 एनजेपी-नई दिल्ली ट्रेन से एक शख्स को दो बैग गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शख्स पश्चिम बंगाल के भक्ति नगर पुलिस स्टेशन इलाके के एक चाय बागान में काम करता था. वह कटिहार तक किसी को माल की डिलीवरी देने वाला था. बैग में कुल 12.9 किलोग्राम गांजा मिला.
जानकारी के मुताबिक, किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर जैसे ही एनजीपी से दिल्ली जा रही 12523 ट्रेन पहुंची तो आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एसी कोच में आरपीएफ ने 12.9 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. आरपीएफ की टीम ने बताया इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई. सूचना मिली थी कि ट्रेन से गांजा की बड़ी खेप को कटिहार ले जायी जा रही है.
किराए के कमरे में चल रही थी कोचिंग, कमाए 190 करोड़,पीछे-पीछे पहुंची पुलिस, तरीका जान रह गई भौंचक
ट्रेन संख्या 12523 तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिला. उसके पास दो बैग मिले. मादक पदार्थ होने का संदेह के कारण संदिग्ध को ट्रेन से उतार लिया गया. आरोपी ने अपना नाम तारकेश्वर नाथ बताया. प्लेटफॉर्म पर आरोपी के बैग की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान दोनों बैग से 12.9 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. आरपीएफ ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया.
डीजे पर नाच रही थी बारात, दूल्हे के जीजा ने बजवाया अपनी पसंद का गाना, दुल्हन ने तोड़ दी शादी
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनिंद्र कुमार शर्मा ने बताया, ‘मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एनजेपी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12523 ट्रेन में गांजा लेकर जा रहा था. किशनगंज रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, हमारी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. ट्रेन में आरोपी तारकेश्वर नाथ को पकड़ लिया. इसके पास से दो बैग मिले जिसमें 12.9 किलोग्राम गांजा मिला. आरोपी का कहना है कि वह मादक पदार्थ की डिलीवरी कटिहार तक देने जा रहा था. आरोपी यूपी का रहने वाला है. फिलहाल यह पश्चिम बंगाल में रहता है. हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद आगे की जांच की जाएगी.’
Tags: Bihar News, Bizarre news, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 19:42 IST