Homeदेशससुराल में रात को घूमती थी 'मंजुलिका', थर-थर कांपते थे सास-ससुर, पुलिस...

ससुराल में रात को घूमती थी ‘मंजुलिका’, थर-थर कांपते थे सास-ससुर, पुलिस आई तो हंसने लगी बहु!

-


Last Updated:

भोपाल फैमिली कोर्ट में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां एक ससुराल पक्ष ने अपनी बहु पर भूत बनकर उन्हें डराने का आरोप लगाया. मामले की तह तक जाते ही सभी हैरान रह गए.

ससुराल में काम से बचने के लिए बहु ने अपनाया अनोखा तरीका (इमेज- फाइल फोटो)

एक लड़की मन में कई अरमान सजा कर अपने ससुराल जाती है. वहां पति का प्यार मिलेगा, ससुराल वालों का लाड मिलेगा, ये सोचकर ही वो अपने नए घर में कदम रखती है. लेकिन ज्यादातर लड़कियों के सपने ससुराल जाते ही टूट जाते हैं. घर-परिवार की जिम्मेदारियों में बहु ऐसा फंसती है कि मायके की राजकुमारी ससुराल की नौकरानी बन जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ भोपाल में रहने वाली एक महिला के साथ. लेकिन इस महिला ने आगे जो किया, वो और हैरान करने वाला था.

भोपाल फैमिली कोर्ट में एक परिवार अपनी बहु की शिकायत ;लेकर पहुंचा. ससुराल वालों का आरोप था कि उनकी बहु ने उन्हें भूत बनाकर खूब डराया है. इसकी वजह से उन्हें कई रात नींद नहीं आई. मानसिक यातना हुआ. जब बहु से इसके बारे में पूछा गया तो उसने जो जवाब दिया, उसने कोर्ट के जज को भी हैरान कर दिया. आइये आपको बताते हैं ये पूरा मामला.

हो चुकी थी परेशान
भोपाल फैमिली कोर्ट में एक ससुराल पक्ष ने अपनी बहु पर अजीबोगरीब आरोप लगाए. साथ ही तलाक की डिमांड की. पति ने भी अपने घरवालों का साथ दिया और बीवी से तलाक मांगा. फैमिली कोर्ट ने इस मामले को सुलझाने के लिए पति-पत्नी को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया. बातचीत में पता चला कि काफी समय से महिला अपने ससुराल वालों को भूत बनकर रात को डराती थी. वजह पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके ससुराल वाले उससे दिनभर काफी काम करवाते थे. ऐसे में मन बहलाने के लिए उसने उन्हें रात को डराना शुरू किया.

उलटा पड़ गया दाव
महिला ने कहा कि ससुराल में काम करने की वजह से उसे पति के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता था. पहले उसने कमरे में आईने के सामने बड़बड़ाना शुरू किया. इसके बाद धीरे-धीरे अपने ससुराल वालों को डराने लगी. लेकिन ऐसा करते-करते उसका पति उससे डरने लगा और तलाक के लिए अर्जी लगा दी. इस खुलासे के बाद ये तलाक केस चर्चा में आ गया. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो हंसे या हैरानी जताए.

homemadhya-pradesh

ससुराल में घूमती थी ‘मंजुलिका’, कांपते थे सास-ससुर, पुलिस देख हंसने लगी बहु!



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts