झाझा. बिहार जिले के झाझा थाना इलाके के एक गांव में 55 साल की एक महिला को अपने पति और बहू के बीच अवैध संबंध का विरोध करना भारी पड़ गया. बुजुर्ग महिला संपत्तियां देवी की जहर खाने से मौत हो गई है. कुछ लोगों का कहना है कि पति और बहू के बीच अवैध संबंध खत्म नहीं होने के कारण महिला ने जहर खाकर जान दे दी. जबकि मृतका की बेटी का कहना है कि उसके पिता, भाई और भाभी ने मिलकर मारपीट करते हुए उसकी मां को जहर खिलाकर हत्या कर दी और फिर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. घर और गांव से महिला संपत्तियां देवी का पति बेटा और बहू तीनों फरार हैं. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, वहीं पुलिस फरार लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है.
यह घटना झाझा इलाके के बलियोडीह गांव की है जहां की रहने वाली महिला संपतिया देवी ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध को बर्दाश्त नहीं कर सकी. चर्चा है कि यह महिला बीते कई वर्षों से अपने पति बालदेव यादव का बहु के साथ अवैध संबंध को लेकर परेशान थी. पति का बहू के साथ अवैध संबंध का वह अक्सर विरोध करती थी. यहां तक की अपने रिश्तेदारों और गांव टोले के लोगों को भी उस रिश्ते को खत्म करने के लिए कहा करती थी, जिसको लेकर अक्सर विवाद होता था, यहां तक की इसी कारण संपत्तिया देवी के साथ उसके घर वाले मारपीट भी करते थे. इस वजह से महिला आए दिन अपनी बेटियों के घर जाकर रहा करती थी. बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार की रात पति का बहू के साथ संबंध के कारण उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी. जिसकी चर्चा उसकी पोती भी कर रही है.
कश्मीर से वृंदावन आई लड़की, रात में छिपकर गई निधिवन, साक्षात दिखे श्री कृष्ण, और फिर…
वहीं शनिवार को मां की मौत की खबर सुन उसकी बेटी ललिता देवी गांव पहुंची. जहां पिता भाई और भाभी तीनों फरार मिले. मां के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची ललिता देवी ने बताया कि उसके पिता और भाभी के बीच बीते 10 साल से अवैध संबंध चल रहा है, जिसका विरोध करने पर उसकी मां के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी, खाना भी नहीं दिया जाता था. ललिता देवी ने बताया कि मारपीट करते हुए उसे जहर देकर मार दिया गया और लोग फरार हो गए. इस मामले में झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने बहू के साथ विवाद में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है, मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
Tags: Bihar News, Jamui news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 18:28 IST