Homeदेशसस्‍ते में फुल मजा, इस ऑफर के बाद जैसलमेर में पर्यटकों के...

सस्‍ते में फुल मजा, इस ऑफर के बाद जैसलमेर में पर्यटकों के साथ जो हुआ, नहीं होगा यकीन

-


जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में ऑनलाइन होटल बुकिंग को लेकर ठगी का नया तरीका सामने आया है. इसे लेकर सम कैंप एंड रिसॉर्ट वेलफेयर सोसाइटी ने पुलिस को शिकायत दी तो जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के सुपरविजन में अलग-अलग टीमों ने तथ्य जुटाकर 173 फेक टेंट रिसॉर्ट्स को बैन किया गया. ये ठगी मेक माय ट्रिप, अगोडा और बुकिंग डॉट कॉम जैसी प्रतिष्ठित वेबसाइट पर चल रही थी. पुलिस ने बताया कि ठग इसमें होटल की लोकेशन और फोटोज दिखाते थे. कस्टमर बुकिंग के बाद होटल की लोकेशन पर पहुंचते तो ये जैसलमेर की ही किसी सड़क या चौराहे का पता निकलता या कोई खाली जगह. पुलिस ने इसके साथ ही बुकिंग डॉट कॉम, अगोड़ा, मेक माय ट्रिप आदि बुकिंग साइट्स को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है. अब इन 173 फर्जी लिस्टेड रिसॉर्ट्स बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, ट्रैवल वेबसाइट्स पर ऐसे फेक टेंट रिसोर्ट्स दिखाए जा रहे थे जो वास्तविकता में धरातल पर थे ही नहीं ऐसे में यहां आने वाले सैलानी ऑनलाइन रिसॉर्ट बुक कर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे थे इसको लेकर सम कैंप एंड रिसोर्ट वेलफेयर सोसाइटी ने जैसलमेर कलेक्टर प्रतापसिंह को ज्ञापन देकर सम में ऑनलाइन फर्जी रिसॉर्ट्स पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी. जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि इस पर कार्रवाई करके 173 ऐसे फर्जी रिसॉर्ट्स को बुकिंग वाली साइट्स से हटाया गया है अब जिले में किसी भी तरह के फर्जी रिसॉर्ट्स नहीं है.

बुकिंग किसी नाम से, ठहराते कहीं और थे…,
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि ट्रैवल वेबसाइट पर भी लिस्टेड फेक रिसॉर्ट चलाने वाले अपने शातिर तरीके से ट्रैवल वेबसाइट के प्रतिनिधियों को भी दूसरे रिसॉर्ट बताकर लिस्टेड करवा लेते हैं. इन वेबसाइट पर कई फर्जी रिसॉर्ट्स लिस्टेड थे जबकि यह रिसॉर्ट्स धरातल पर हैं ही नहीं. इन वेबसाइट पर ट्रैवलर्स के ऐसे कई कमेंट भी मिल जाएंगे जिसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि बुकिंग दूसरे रिसॉर्ट के नाम से थी और उन्हें ठहराया कहीं और गया. इसका मतलब साफ है कि बदमाशों ने फर्जी रिसॉर्ट लिस्टेड करवा दिए और बुकिंग आने पर आगे किसी रिसॉर्ट को बेच दी थी.

रिसॉर्ट्स को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा, आपराधिक तत्‍वों ने फैलाया जाल
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि डेजर्ट में कई रिसॉर्ट्स बने हुए है लेकिन कुछ आपराधिक तत्वों के द्वारा बुकिंग वेबसाइट पर कुछ एडिटिंग कर फर्जी रिसॉर्ट एड कर पर्यटकों को भ्रमित करने का प्रयास करने की जानकारी सामने आने पर कार्रवाई कर 173 ऐसे फर्जी रिसॉर्ट्स को बुकिंग वाली साइट्स से हटाने का काम किया है. अब जिले में किसी भी तरह का फर्जी रिसॉर्ट्स का काम नहीं है और सैलानी बेफिक्र होकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं.

Tags: Jaisalmer news, Rajasthan news, Rajasthan news live, Rajasthan News Update



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts