अलवर. जिले के खेड़ली के सहजपुरा गांव में भी बाबा सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि का कनेक्शन समाने आया है. यहां खेड़ली के सहजपुरा गांव में बाबा का आश्रम बना हुआ है. जिसमे बाबा के सेवक रहते है. इस आश्रम में बाबा कोरोना काल में करीब 10 महीने तक रहा था और उसका लगातार यहां सत्संग होते थे जिसमें हजारों श्रद्धालु आते रहते थे. ग्रामीणों का आरोप है इस आश्रम में सहजपुरा के लोगों को प्रवेश नही दिया जाता था. आश्रम में महिलाओं और लड़कियों को आश्रम में जाने के लिए छूट थी.
स्थानीय निवासी कविता ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों और महिलाओं को बाबा के आश्रम में प्रवेश के लिए खुली छूट थी. इसी आश्रम में भोले बाबा कोरोना काल में वर्ष 2019-20 में करीब 10 महीने लगातार रहा. अलवर जिले के खेड़ली इलाके के सहजपुरा गांव में बाबा का डेढ़ बीघा के क़रीब जमीन पर आश्रम बना हुआ है. बाबा ने कई बार सत्संग कार्यक्रम का अयोजन किया था जिसमें कई हजारों के क़रीब श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी.
ये भी पढ़ें: ‘भोले बाबा तो परमात्मा हैं, मेरी पत्नी को…’, पति ने किया अजीबोगरीब खुलासा, हैरान हैं लोग
हाथरस की घटना में अगर बाबा दोषी नहीं तो उसे सामने आना चाहिए
सहजपुरा गांव के लोगों ने कहा कि अगर बाबा दोषी नहीं है तो उनको पब्लिक सामने आना चाहिए. हाथरस की जो घटना हुई है उन पीड़ित लोगों की सहायता करनी चाहिए. लोगों ने बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको जेल के सलाखों के पीछे डालने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा गांव के लोगों को आश्रम में घुसने नहीं देता था. लड़कियों को आश्रम में प्रवेश की इजाजत दी जाती थी. आश्रम में क्या होता यह किसी को नहीं बताया जाता था.
ये भी पढ़ें : ‘हे साकार हरि, तुम्हीं मेरे पति…’, भोले बाबा को लेकर शख्स ने किया गजब खुलासा, नहीं होगा यकीन
जिसने जमीन बेची, उसने भी लगाए आरोप
ग्रामीण देवीराम ने बताया कि उसने ही आश्रम के लिए जमीन बेची थी. उनका आरोप है की मैंने यह डेढ़ बीघा के करीब जमीन बिक्री की थी जिस पर आश्रम बनाया गया है. इसके सामने जो कुछ हिस्सा है जिस पर बाबा के सेवादार का कमरा बना हुआ है. वह मेरी जमीन है जिसको बाबा ने जबरन कब्जा लिया था.
Tags: Alwar News, Fake Baba, Hathras Case, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 23:33 IST