सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर के बेहट रोड़ पर एक अत्याधुनिक सुविधाओं वाला ऑडिटोरियम बनाया जायेगा. इसके साथ ही एक इन्क्यूबेशन सेंटर (उद्भवन केंद्र) भी बनाया जायेगा. इस संबंध में नगर निगम के प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृति देते हुए धनराशि भी स्वीकृत कर दी है. वर्ष 2025 तक ये ऑडिटोरियम बनकर तैयार हो जायेगा.
आपको बता दें कि सहारनपुर में अभी जनमंच के रुप में एक अकेला बड़ा आडिटोरियम है, जिस पर काफी दबाव रहता है. इसे देखते हुए महानगर में एक और बडे व अत्याधुनिक सुविधा वाले ऑडिटोरियम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इस ऑडिटोरियम को शासन ने हरी झंडी देते हुए 35 करोड़ रुपए स्वीकृत किये है. ऑडिटोरियम में नीचे करीब आठ सौ लोगों के बैठने की क्षमता वाले सभागार के साथ करीब चार सौ लोगों की क्षमता वाली बालकनी भी होगी. जिसकी डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है. जल्द ही बेहट रोड़ पर पुराने बस स्टैंड वाले स्थान पर निर्माण कार्य शुरू होगा.
2025 में बनकर हो जाएगा तैयार
नगरायुक्त संजय चौहान ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सहारनपुर में अभी जनमंच के रुप में एक अकेला आडिटोरियम है, जिस पर काफी दबाव रहता है. शहर की डिमांड को देखते हुए एक बड़े ऑडिटोरियम की डिमांड की गई है. मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत प्रस्ताव बनाकर के शासन को भेजा गया था. प्रशासन द्वारा स्वीकृति देते हुए 35 करोड़ रुपए की लागत से एक ऑडिटोरियम बनाने की अनुमति प्रदान की है. डीपीआर बनकर लगभग तैयार हो चुकी है. शीघ्र ही इस परियोजना पर कार्य शुरू हो जाएगा.
बेहट रोड़ स्थित रामलीला मैदान पर बने पुराने बस स्टैंड पर जहां पर पर्याप्त स्थान उपलब्ध है वहां पर इस ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा. ऑडिटोरियम में प्रथम तल पर लगभग 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था जबकि बालकनी में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. नगर निगम के द्वारा रिकॉर्ड समय में मात्र 40 दिन में इस परियोजना को बनाया गया है और आने वाले 20 दिन में इसकी डीपीआर सेंसन करने जा रहे हैं. डीपीआर आते ही तुरंत इसका टेंडर लगाया जाएगा. एक साल का समय इस ऑडिटोरियम को बनाने का रखा गया है. लगभग 2025 के लास्ट तक इस ऑडिटोरियम को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 21:48 IST