Homeउत्तर प्रदेशसांसद जी बिजली चुरा रहे थे? जिया उर्र रहमान के मीटर में...

सांसद जी बिजली चुरा रहे थे? जिया उर्र रहमान के मीटर में छेड़छाड़! सब मिला जीरो

-



हाइलाइट्स

संभल के सांसद जिया उर्र रहमान बर्क के घर से बरामद मीटर में पाई गई गड़बड़ी.बिजली विभाग के अधिकारी ने इसका किया खुलासा.

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सांसद जिया उर्र रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सांसद के घर से बिजली चोरी के मामले में जब्त किए गए दो मीटरों की लैब में टेस्टिंग की गई, जिसमें गड़बड़ी पाई गई है. इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी ने दी है. अधीक्षण अभियंता सुप्रीत सिंह ने बताया कि सांसद के घर से 2 मीटर बरामद किए गए थे, जिनमें से एक माननीय सांसद के नाम पर था और दूसरा सांसद के दादा जी के नाम पर था.

सांसद के नाम पर रजिस्टर मीटर में गड़बड़ी!
अधिकारी ने बताया, ‘सबसे पहले सांसद जी का मीटर टेस्ट किया गया. लेकिन जब उसकी एमआरआई की गई तो उसमें कुछ कमी पाई गई. उसमें
30–5–2024 से 13–12– 2024 तक वोल्टेज जीरो आया. करेंट भी जीरो है, कंजेंपशन भी जीरो है. अधिकारी ने दावा किया कि मीटर में जब सारी चीज जीरो आ रही है तो कहीं न कहीं कुछ हुआ है. दूसरा मीटर उनके दादाजी के नाम पर था उसमें भी टेंपर पाया गया है. उसकी भी खपत जीरो है.

4 घंटे तक लैब में मीटर की टेस्टिंग हुई
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (परीक्षण) सुप्रीत सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘दोनों मीटर पहले ही काट दिए गए थे और गुरुवार को अधिकारियों और सांसद के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उनका निरीक्षण किया गया. दोनों मीटरों की जांच अपराह्न 12 बजे शुरू हुई और शाम चार बजे तक जारी रही.’ सांसद जिया उर रहमान बर्क के प्रतिनिधि फिरासत उल्ला ने वकील कासिम जमाल के साथ बिजली विभाग का दौरा किया और पत्रकारों से बात की.

सांसद के अधिवक्ता ने की टिप्पणी
उन्होंने कहा, ‘हम निरीक्षण में भाग लेने आए थे, लेकिन हमें अभी तक अंतिम रिपोर्ट नहीं मिली है, न तो इस बार और न ही पहले मिली थी. हम अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’ कथित अनियमितताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘दोनों मीटरों का निरीक्षण किया गया था और अब तक कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई है. मीटर की सील बरकरार हैं और मीटर ठीक से काम कर रहे हैं.’

विभाग के अधिकारियों ने वकील के बयान को बताया गलत
अधिकारियों ने फिरासत उल्ला के बयान को गलत बताते हुए कहा कि मीटर की भौतिक स्थिति सामान्य दिख रही थी, लेकिन एमआरआई रीडिंग में लंबे समय तक शून्य खपत दिखाई गई, जो बिजली चोरी का संकेत है. उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. संभल में पिछली 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी थी. इस सिलसिले में दर्ज एक मुकदमे में क्षेत्रीय सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क भी आरोपी हैं. उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है. हालांकि उन्होंने आरोपों को निराधार बताते हुए मामले को रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

Tags: UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts