Homeदेशसाइक्‍लोन फेंजल: 22000 कर्मचारी तैनात, फिर भी इस शहर में मचा हाहाकार

साइक्‍लोन फेंजल: 22000 कर्मचारी तैनात, फिर भी इस शहर में मचा हाहाकार

-



चेन्‍नई. बंगाल की खाड़ी में मची हलचल का असर अब स्‍पष्‍ट तौर पर दिखने लगा है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे सामान्‍य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. तेज बारिश की वजह से चेन्‍नई की सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं, महानगर के कई इलाकों में घरों और अस्‍पतालों तक में पानी घुस गया. कुछ अस्‍पतालों में तो घुटनों तक पानी भर गया. ऐसे में हेल्‍थ वर्कर्स और डॉक्‍टरों के लिए काम करना मुश्किल हो गया. दूसरी तरफ, तीमारदारों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई है. ग्रेटर चेन्‍नई नगर निगम ने फेंजल चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए 22000 कर्मचरियों को मोर्चे पर लगाया है. इनमें इंजीनियर से लेकर सफाई कर्मचारी तक शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी निकालने के लिए निगम कर्मचारी लगातार कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ, स्‍थानीय पुलिस भी आमलोगों की मदद में जुटी है.

शनिवार को चक्रवाती तूफान फेंजल की वजह से चेन्‍नई में सामान्‍य जनजीवन पटरी से उतर गया. सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया. पुलिस और निगम कर्मचारी भी प्रकृति के सामने बेबस दिखे. हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि बैरिकेड तक उड़ गए. कई इलाकों में पेड़ धराशायी हो गए तो कुछ क्षेत्रों में बिजले के खंभे तक उखड़ गए. एक तरफ जहां साइक्‍लोन की वजह से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को चेतावनी के बावजूद समुद्री तट पर मौज-मस्‍ती करते हुए देखा गया. खासकर विल्‍लुपुरम जिले के मरक्‍कणम इलाके में बीच पर लोगों को देखा गया.

साइक्‍लोन फेंजल: 90 KM की रफ्तार से भारत से टकराएगी तबाही, IMD का रेड अलर्ट, चेन्‍नई में 13 फ्लाइट कैंसल

काम न आई निगम की तैयारी
ग्रेटर चेन्‍नई नगर निगम ने चक्रवात फेंजल से निपटने के लिए व्‍यापक पैमाने पर तैयारी करने का दावा किया था, लेकिन जब साइक्‍लोन तटवर्ती इलाकों से टकराया तो सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं. नगर निगम ने 22 हजार कर्मचारियों को तूफान के प्रभावों से निपटने में लगाने की बात कही है. इनमें इंजीनियर, सफाई कर्मचारी और अन्‍य अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा जलजमाव की समस्‍या से निपटने के लिए 1686 मोटर पंप को भी विभिन्‍न इलाकों में तैनात किया गया है, ताकि पानी की निकासी समय रहते की जा सके. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 134 जगहों से पानी को निकालने का काम युद्धस्‍तर पर चल रहा है. साथ ही ज‍िन 9 जगहों पर पेड़ गिरे थे उनमें से 5 को क्लियर किया जा चुका है.

सरकारी अस्‍पतालों में घुसा पानी
तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने लोगों की समस्‍याएं बढ़ा दी हैं. दो सरकारी अस्‍पतालों में बरसात का पानी घुसने की वजह से डॉक्‍टरों के साथ ही आमलोगों को भी समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है. अस्‍पतालों के अंदर घुटनों तक पानी भर जाने से कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. दूसरी तरफ, तेज हवा और बारिश के चलते बैरिकेड गिरकर तेज बहाव में बह गए. कुछ जगहों पर ट्रैफिक लाइट भी गिर गई हैं. चक्रवात फेंजल से तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाके बुरी तरह से प्रभावित हैं.

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Chennai news, IMD alert, National News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts