सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है. इनमें से किसी वीडियो में कोई महिला धमाकेदार अंदाज में हिप हॉप डांस करती है, तो कोई महिला साड़ी पहनकर जिम में ऐसे-ऐसे एक्सरसाइज करती है, जिसे देखने के बाद कोई भी चौंक जाए. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में नजर आ रहीं भाभी गुलाबी साड़ी और खुले बालों में आंचल लहराती हुई घर में धमाकेदार एंट्री करती है और फिर घर के अंदर से एक 7-8 फीट लंबे सांप को पकड़कर बाहर आती हैं. इस नजारे को देखने वाला हर कोई हैरान था.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आ रही है. उसके बाल खुले हैं. घर के बाहर तेज बरसात हो रही है. लेकिन महिला बेखौफ होकर आंचल लहराती हुई घर के अंदर घुस जाती है. मिट्टी के इस घर में चारों ओर लकड़ी और बांस के डंडे गड़े हुए हैं, जिसके सहारे इस घर को बनाया गया है. लेकिन महिला को किसी और चीज की तलाश होती है. दरअसल, इस महिला को सूचना दी गई थी कि घर में एक सांप घुस आया है, जिसके पकड़ने के लिए वो आई थी. ऐसे में जैसे ही उसकी नजर सांप पर पड़ती है, बेखौफ होकर वो उसके पूंछ को खींचने लगती है. सांप की लंबाई कम से कम 7-8 फीट है. लेकिन वो बिना डरे उसका पूंछ पकड़कर खींच लेती है.