महोबा. यूपी के महोबा में एक नव विवहिता महिला की शादी साल 2021 में आज के ही दिन 6-07-2024 को हुई थी. शादी के 3 साल पूरे होने पर महिला काफी खुश थी. आज उसकी शादी कि सालगिरह थी. मगर अचानक शादी के सालगिरह का दिन मातम में बदल गया. जी हां, महिला की जिस दिन शादी हुई थी उसी दिन उसकी अर्थी घर से निकली. जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
बता दें, महोबा में कबरई थाना क्षेत्र के राजीव नगर मोहल्ले में घर के अंदर नव विवाहिता का फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला. शव मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पड़ोसियों के सहयोग से पति ने अपनी पत्नी को फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर आया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराली जनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
ससुराल वाले कर रहे थे दहेज की मांग
मृतक नव विवहिता के भाई ने बताया कि चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बम्होरी कला गांव में रहने वाले आंनद प्रजापति की शादी हमीरपुर जनपद के नदेहरा गांव में रहने वाली कोमल के साथ आज ही के दिन 06 जुलाई 2021 को सम्पन्न हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही आनंद और उसके परिवार के लोग दहेज की मांग को लेकर कोमल को परेशान कर रहे थे. उसने आगे बताया कि शराब के नशे में आकर आनंद अक्सर कोमल के साथ मारपीट करता था, जिस कारण हम लोग अपनी बहन कोमल को करीब तीन महीने पहले उसके ससुराल से घर में ले आए थे.
मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर लगाए कई आरोप
मृतका के भाई ने आगे बताया कि मगर अभी कुछ दिन पहले कोमल अपने ससुराल वापस चली गई थी, जहां उसके साथ दोबारा दहेज की मांग की जा रही थी. दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज के लोभियों ने मिलकर मेरी बहन की हत्या कर दी है. यही नहीं इन लोगों ने उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया है. मेरी बहन की शादी आज ही के दिन संपन्न हुई थी और आज ही के दिन वह मृत पड़ी है और उसका पोस्टमार्टम हो रहा है. हम लोगों ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Tags: Mahoba news, UP news
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 22:08 IST