Homeदेशसालों साल नए बने रहेंगे कंबल और रजाई, अपना लें ये आसान...

सालों साल नए बने रहेंगे कंबल और रजाई, अपना लें ये आसान ट्रिक्स, हर सीजन में खरीदने की झंझट हो जाएगी खत्म

-



जहानाबाद. सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ जाती है. इसके साथ-साथ रजाई और कंबल की जरूरत भी खूब होने लगती है. हालांकि, कभी-कभी कुछ लापरवाही की वजह से रजाई और गर्म कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं. इससे हर साल नए रजाई और कंबल खरीदने की जरूरत लोगों को होने लगती है. ऐसे में यदि हम रजाई और कंबल का थोड़ा ख्याल रख लें तो बार-बार सर्दियों में खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसको लेकर लोकल 18 की टीम ने 20 साल से रजाई बनाक बिक्री के काम से जुड़े मोहम्मद नबी शेर आलम से बात की.

उन्होंने बताया कि कुछ साधारण टिप्स अपना कर  रजाई और कंबल को लंबे समय तक उपयोग में ला सकते हैं. ऐसा करने से आपको बार-बार सर्दियों के मौसम में कंबल और रजाई खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सर्दियों के मौसम में रजाई को पानी और आग से बचाना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि रजाई में भरा हुआ रुई भीगने से जल्दी खराब हो सकता है. वहीं आग भी नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप रजाई को पानी से धोते हैं तो रुई खराब होने की संभावनाएं अधिक हो जाती है. पीलापन भी रजाई में आने लगता है. जब उनका रंग बदल जाता है तो, वह उपयोग के लायक नहीं रह जाता है.

कंबल और रजाई में धूप लगाने से मिलेंगे ये फायदे

मोहम्मद नबी शेर आलम के मुताबिक, रजाई को लंबे समय तक चलाने के लिए धूप में सुखना बेहद जरूरी होता है. ऐसा करने से उसमें मौजूद कीटाणु और सीलन धूप की वजह से खत्म हो जाता है. जिससे रजाई ना केवल हल्का रहता है बल्कि साफ भी रहता है. ठंड के दिनों में गर्म कपड़ों में शामिल कंबल और शॉल को भी बहुत ही सावधानी से धोना पड़ता है. यदि आप थोड़ी भी लापरवाही बरतते हैं तो आपका गर्म कपड़ा खराब हो सकता है. ऐसे में आप हल्के गुनगुने पानी से कंबल और शॉल को निरंतर धोएंगे तो आपका यह गर्म कपड़ा लंबे समय तक चलेगा और हर हर साल खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

ठंड खत्म होते ही रजाई और कंबल को ऐसे करें स्टोर

लंबे समय से रजाई की धुनाई और बिक्री के कार्य में मोहम्मद नबी शेर आलमवी ने बताया कि यदि आप इस तरीके से अपने गर्म कपड़ों का ख्याल रखते हैं तो यह कपड़े सालों साल चलेंगे. ऐसा करने से कंबल, रजाई और शॉल लंबे समय तक नए जैसे बने रहेंगे. इससे आपको हर साल कंबल, रजाई और शॉल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक और बात ध्यान देने वाली है कि जैसे ही ठंड का मौसम खत्म हो जाए गर्म कपड़ों को सही से स्टोर करना जरूरी है. साथ ही धूप लगाना और उनकी सफाई पर ध्यान देना जरूरी है.

Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18, Tips and Tricks



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts