कोटा: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा मंडल में दीपावली और छठ महापर्व के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार है. रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवान चौबीसों घंटे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. ट्रेनों और स्टेशनों पर गश्त, बैग चेकिंग, और विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थों की जांच की जा रही है.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसंपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि त्योहारी भीड़ को कम करने के लिए कोटा से दानापुर और कोटा होकर जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा, नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं. यात्रियों को अनारक्षित टिकट की सुविधा एटीवीएम मशीनों से दी जा रही है. कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर 159 खानपान स्टालों पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, मात्रा, और कीमत पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
सीसीटीवी कैमरों से भीड़ पर नजर
रोहित मालवीय ने यह भी बताया कि स्टालों पर जनता थाली, दूध, फ्रूट जूस, और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही, प्लेटफार्मों पर नियमित सफाई और ट्रेनों में सफाई तथा कोचों में पानी भरने की व्यवस्था की गई है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोच के पायदान पर बैठकर यात्रा करने वालों को समझाइश दी जा रही है. मंडल के स्टेशनों पर लगे 135 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से भीड़ और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 12:38 IST