Homeउत्तर प्रदेशसावधान! सोलर पंप के नाम पर किसानों से हो रही ठगी, भूलकर...

सावधान! सोलर पंप के नाम पर किसानों से हो रही ठगी, भूलकर भी न करें यह काम, वरना लग जाएगी बड़ी चपत

-


अंजू प्रजापति/रामपुर: जनपद के किसानों ने कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com के माध्यम से सोलर पंप की बुकिंग की है. हाल ही में यह जानकारी मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व और फर्जी संस्थाएं किसानों को फोन करके सोलर पंप के लिए गलत जानकारी देकर उनके खाते की जानकारी मांग रहे हैं. इन धोखाधड़ी वाले कॉल्स में खाता संख्या, IFSC कोड और धनराशि जमा करने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में किसान भूलकर भी अपनी जानकारी  न बताएं.

किसानों को आगाह किया जाता है कि ऐसे किसी भी फोन कॉल के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और सतर्क रहें. सोलर पंप की बुकिंग केवल विभागीय पोर्टल के माध्यम से की जाती है, और टोकन कन्फर्म होने के बाद अवशेष किसान अंश की धनराशि भी पोर्टल के माध्यम से ही जमा की जाती है.

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के अंतर्गत, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उन किसानों को अतिरिक्त 14 दिन का समय दिया गया है, जो किसी कारणवश 9 जुलाई 2024 तक अपनी धनराशि जमा नहीं कर सके थे. उनकी बुकिंग को 10 अक्टूबर 2024 को फिर से कन्फर्म किया जाएगा. जिसके बाद वे अपनी अवशेष राशि को चालान जनरेट कर इंडियन बैंक में जमा कर सकते हैं.
किसानों के हित में यह आवश्यक है कि वे इस योजना से जुड़ी जानकारी केवल सरकारी वेबसाइट और अधिकृत चैनलों से प्राप्त करें और धोखाधड़ी से बचने के लिए किसी भी अनधिकृत फोन कॉल या संदेश पर भरोसा न करें.

जानिए क्या है योजना 

किसानों को सिंचाई में सुविधा देने के लिए सरकार कुसुम योजना चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है. सोलर पंप की मदद से किसान डीजल से की जाने वाली सिंचाई से छुटकारा पा सकते हैं. इससे उनकी सिंचाई करने की लागत में भी कमी आएगी. इसके अलावा कुसुम योजना के जरिए किसानों के पास कमाई का भी मौका है। दरअसल सोलर पंप सौर ऊर्जा से बनी बिजली से चलेगा और जितनी अतिरिक्त बिजली पैदा होगी उसे बेचकर किसान कमाई भी कर सकते हैं.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts