शिमला. हिमाचल प्रदेश में 5 जुलाई को जमकर मेघ बरसे. इस दौरान सबसे अधिक बारिश जिला कांगड़ा के पालमपुर में रिकॉर्ड की गई. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हुई. इसके साथ ही धुंध का आलम भी देखने को मिला, जिस कारण विजिबलिटी भी कम देखने को मिली. हालांकि, आगमी दिनों में बारिश का प्रभाव कम देखने को मिलेगा.
5 जुलाई तक मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसका प्रभाव भी प्रदेश में देखने को मिला. इस दौरान जिला मंडी में तबाही का मंजर देखने को मिला और साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों से भी तबाही की तस्वीरें सामने आई.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 11 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में कम बारिश होगी, तो वहीं मध्यम उंचाई और मैदानी क्षेत्रों में हलकी से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान बादल छाएं रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में धुंध भी देखने को मिल सकती है. साथ ही आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है. बीते 24 घंटों में सबसे कम कुमकुमसेरी में 11.6 डिग्री और सबसे अधिक ऊना में 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
किस स्थान पर हुई कितनी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जिला कांगड़ा के पालमपुर में सबसे अधिक 128 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, शिमला में 11.8, सुंदरनगर में 14.8, भुंतर में 5.0, कल्पा में 1.4, धर्मशाला में 26.2, मनाली में 22.0, कांगड़ा में 16.3, मंडी में 40.4, चंबा में 0.5, कुफरी में 33.2 और नारकंडा में 19.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों में तेज़ हवाएं भी देखने को मिली. मौसम विज्ञान से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रिकांगपिओ में 57, बजौरा में 40 और ताबो में 38 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चली.
Tags: Himachal news, Latest hindi news, Local18, Rough weather, Shimla News
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 16:49 IST