शहडोल. आम तौर पर आपने पत्नियों को पति से परेशान होता देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के शहडोल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति अपनी ही पत्नी के अवैध संबंधों और प्रताड़ना की शिकायत लेकर महीनों से थाना के चक्कर लगा रहा. पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर उसकी 80 साल की मां के साथ मारपीट करती है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ रिलेशनशिप है, लेकिन पुलिस उसके शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उस पर ही मामला दर्ज कर रही है.
इस बात से दुखी होकर पति अपनी मां के साथ पुलिस की चौखट पर चढ़कर मदद की गुहार लगा रहा है. इतना ही नहीं पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति अब अपनी बुजुर्ग मां के साथ आत्मदाह की चेतवनी दे रहा है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
शहडोल जिले के थाना जैतपुर के गांव पैरीबहरा के रहने वाले राजेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होकर पुलिस का दरवाजा खटखटा रहा है. राजेंद्र कुशवाहा जैतपुर थाने से लेकर एसपी से मामले की शिकायत कर चुका है. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी का उसी गांव के एक दबंग से रिश्ते है. वह खुलेआम उसके साथ जब मन पड़ता तब चली जाती है. फिर रातभर गायब रहती है. मना करने पर फर्जी मामले में फसाने की धमकी देते हुए उसके साथ और उसकी 80 साल की बुजुर्ग मां के साथ मारपीट करती है. इतना ही नहीं पत्नी अपने प्रेमी से साथ मिलकर पति के खिलाफ शिकायत कर मामला दर्ज करा चुकी है.
अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए राजेन्द्र लगातार पुलिस से मामले की शिकायत कर रहा. पति का कहना है कि पुलिस उसकी शिकायत पर उसके पत्नी के खिलाफ एक्शन लेने की बजाय उल्टा उसके खिलाफ ही मामला दर्ज किया है. इससे आहत राजेन्द्र अपनी मां के साथ पुलिस की चौखट पर आकर मदद की गुहार लगा रहा है. पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति राजेन्द्र अब अपनी मां के साथ आत्मदाह की चेतवनी दे रहा है. वहीं इस पूरे मामले में शहड़ोल पुलिस का कहना है कि पति पत्नी का आपसी विवाद है, पर दोनों एक दूसरे के खिलाफ शिकायते करते है. मामले की जांच की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 13:25 IST