समस्तीपुर:- दिल्ली, कोलकाता और मुंबई की तरह अगर आप भी नव वर्ष को बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. समस्तीपुर जिले के मोहनपुर रोड स्थित यू एन प्लेस में एक मेगा इवेंट आयोजित होने जा रहा है, जिसमें केवल कपल्स या फैमिली के साथ ही एंट्री मिलेगी. सिंगल लड़कों को इस इवेंट में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. अगर आप अनमैरिड हैं, तो आप अपनी बहन, अपनी मां या अन्य रिश्तेदार के साथ इस इवेंट में भाग ले सकते हैं यानी सिंगल लड़का भाग नहीं ले सकता है. यह इवेंट 31 दिसंबर को आयोजित होगा और इसमें कोलकाता का लाइव डीजे, कई स्टार डांसर और विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन होंगे.
इसके अलावा, यहां कई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे, जहां कपल्स अपनी यादे संजो सकते हैं. खाने-पीने की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी, जिसमें वेज ,नॉनवेज, चिकन, मटन सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन शामिल होंगे और खाने-पीने का शुल्क भी नहीं लगेगा. इवेंट में प्रवेश के लिए प्रत्येक कपल को 2500 रुपए का टिकट लेना होगा, जिसमें तीन लोग शामिल हो सकते हैं– पति, पत्नी और एक बच्चा. यदि एक से अधिक बच्चा है, तो दूसरे बच्चे के लिए 1100 रुपए का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. यह इवेंट समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित यू एन प्लेस में जलसा द्वारा आयोजित किया जा रहा है. टिकट बुकिंग के लिए 9939968168 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
हाई क्वालिटी का खाना और डांस
यू एन प्लेस के संचालक गुंजन ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि जलसा इवेंट कोई साधारण इवेंट नहीं है, बल्कि यह एक फैमिली शो है, जो पिछले 9 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट में नाच-गाना, खाने-पीने की बेहतरीन व्यवस्था होती है, जिसमें हाई क्वालिटी का खाना उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने बताया कि इस इवेंट में कोलकाता डांस ग्रुप, फीमेल डीजे ग्रुप के साथ-साथ कई बड़े-बड़े कोलकाता के नाम चिन्ह कलाकार इसी इवेंट में अपनी प्रस्तुति देंगे. गुंजन ने कहा कि इस इवेंट में शामिल होने पर लोगों को मुंबई, गोवा जैसे पॉपुलर शहरों में होने वाले इवेंट जैसा अनुभव होगा.
9 सालों से लगातार आयोजित
अमित कुमार सिंह, जलसा मेगा इवेंट के आयोजक ने Local 18 से बातचीत में बताया कि यह इवेंट पारिवारिक शो है, जो 9 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है. हालांकि कोविड के कारण दो साल का गैप था. इस इवेंट में कोलकाता की पॉपुलर डांसर जेनिफर सिंह के अलावा अन्य डीजे शो, फीमेल डांसर और कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे. इस इवेंट में खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की जाएगी, जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के भोजन उपलब्ध रहेंगे, ताकि लोग अपनी पसंद के अनुसार डिनर का आनंद ले सकें.
ये भी पढ़ें:- 8 बार पुलिस बंद करा चुकी है दुकान, ये शख्स करता है ऐसा धंधा कि लोगों की लग जाती है भीड़, जानें माजरा
पार्टी में शामिल होने की ये कंडिशन
टिकट की कीमत 2500 रुपए रखी गई है, जिसमें पति-पत्नी और एक बच्चा शामिल हो सकते हैं. यदि एक से अधिक बच्चे होते हैं, तो प्रति बच्चा 1100 रुपए अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि एक लड़का इस इवेंट में भाग लेना चाहता है, तो उसे टिकट नहीं दिया जाएगा, अगर हुए मां या किसी अन्य फैमिली के साथ आते हैं, तो ठीक है उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं एक लड़की सिंगल शामिल होना चाहती है, तो उसे 1100 रुपए का टिकट खरीदना होगा. इस इवेंट में सिर्फ 100 ही टिकट सेल किया जाता है, 100 से अधिक टिकट नहीं दिया जाता है. यानी 100 परिवार ही इस इवेंट में शामिल हो सकते हैं.
Tags: Bihar News, Happy new year, Local18, New Year Celebration, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 16:22 IST