HomeTop Storiesसिद्धार्थ निगम ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कहा- 'चिंता...

सिद्धार्थ निगम ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कहा- ‘चिंता दूर हुई’ – India TV Hindi

-


Image Source : INSTAGRAM
सिद्धार्थ निगम ने पिरवार संग महाकुंभ में किया स्नान

‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘धूम 3’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ-साथ ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ और ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ जैसे लोकप्रिय टेलीविजन शो के लिए मशहूर सिद्धार्थ निगम ने महाकुंभ 2025 की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका परिवार भी दिखाई दे रहा है। सिद्धार्थ निगम ने अपनी मां और भाई अभिषेक निगम के साथ प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। साथ ही उन्होंने अपनी आध्यात्मिक यात्रा के बारे में भी बात की है। सिद्धार्थ अपनी फैमली संग इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने के लिए बीते दिन पहुंचे थे और इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।

सिद्धार्थ निगम ने महाकुंभ में किया स्नान

एक लंबा नोट शेयर करते हुए सिद्धार्थ निगम ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। सिद्धार्थ ने लिखा, ‘महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का एक्सपीरियंस शब्दों में बयां करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर खड़े होकर, मुझे शांति और सुकून महसूस हुआ है, जैसे कि पवित्र जल न केवल शारीरिक अशुद्धियों को बल्कि भीतर की चिंता और बोझ को धो रहा हो। मेरी हर चिंता दूर हो गई है।’ इसके साथ ही एक्टर ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि संगम में स्नान कर उन्हें प्रयागराज की पावन धरती की स्पिरिचुअल एनर्जी फील हो रही है।

सिद्धार्थ निगम की महाकुंभ यात्रा

महाकुंभ की अपनी यात्रा के बारे में आगे जानकारी देते हुए एक्टर ने बताया कि यह उनके लिए यह बहुत बड़ी बात है कि वह अपने परिवार के साथ यहां हैं। महाकुंभ का हिस्सा बनना उनके लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है। सिद्धार्थ आगे लिखते हैं- ‘यह एक परंपरा नहीं है, जिसे सिर्फ निभाना है। यह एक आध्यात्मिक जागृति है, ये एक ऐसा पल है जहां आप ईश्वर को खुद से जोड़ते हैं। मैं विश्वास और आशा से एकजुट असंख्य भक्तों की ऊर्जा को उस वक्त महसूस कर सकता था, जिसने इस अनुभव को और भी शानदार बना दिया।’

Latest Bollywood News





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts