दर्शन शर्मा/सिरोही: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी पर कई स्थानों में सुंदर झांकिया बनाने की परंपरा है. ऐसे ही राजस्थान के सिरोही जिले के तलहटी शांतिवन के सामने करीब 75 फीट के विशाल पांडाल में दो दिवसीय जीवंत झांकी लगाई गई है. ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा लगाई गई इस झांकी में भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के राज दरबार समेत विभिन्न झांकियां बाल कलाकारों ने प्रस्तुत की.
यहां आकर्षक और कलात्मक तरीके से साउंड, लाइटिंग और सजावट से झांकी सजाई गई. झांकी को देखने के लिए क्षेत्र के अलावा दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं. झांकी की शुरुआत ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी और संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी ने की.
कंस वध और राधा-मीरा की झांकी ने किया मंत्रमुग्ध
झांकी-प्रदर्शनी के संयोजक बीके चिरंजीवी ने बताया कि झांकी में कंस वध की झांकी में लाइट एंड साउंड के सुंदर संयोजन से कंस वध के दृश्य को दिखाया गया है. इसमें श्रीकृष्ण के बाल रूप को दर्शाया गया. वहीं राधा-मीरा की झांकी में राधा-मीरा का श्रीकृष्ण के प्रति अटूट प्रेम को दिखाया गया. इस सजीव झांकी और प्रेम को देखकर हर कोई भाव-विभोर हो गए.
वहीं गोवर्धन पर्वत की झांकी में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी एक अंगुली से गोवर्धन पर्वत को उठाने का दृश्य दिखाया गया. राधा-श्रीकृष्ण का झूले में बालक-बालिक झूले में झूलते नजर आए. स्वर्णिम दुनिया की झलक झांकी में भविष्य में आने वाली स्वर्णिम दुनिया की झलक दिखाई गई कि सोने-जवाहरात के महल कैसे होंगे, नई दुनिया कैसे संपन्न होगी. इन झांकियों को दो दिन तक लोग देख सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 21:19 IST