धीर राजपूत/फिरोजाबाद: घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण यह शख्स अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सका. रिश्तेदार के यहां जाकर कांच से आइटम और मूर्तियां बनाने का काम सीखने लगा और फिर एक दिन खुद का व्यापार शुरू कर लिया. कांच का व्यापार चलने लगा और अब देश के कई राज्यों से इस शख्स को कांच के आइटम तैयार करने के लिए लाखों के ऑर्डर मिलते हैं. वहीं, कभी तीन हजार रुपए महीने कमाने वाला यह शख्स आज पचास हजार से भी ज्यादा की इनकम करता है.
हाईस्कूल तक की पढ़ाई के बाद कांच का काम
फिरोजाबाद के दौलतपुर गांव में रहने वाले हैंडीक्राफ्ट व्यापारी अमर शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत की और बताया कि उन्होंने आज से बीस साल पहले कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटम तैयार करने का काम सीखा था. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए ज्यादा पढ़ाई नहीं कर सके, सिर्फ हाईस्कूल तक ही पढ़ाई की. एक रिश्तेदार के यहां कांच से हैंडीक्राफ्ट आइटम तैयार करने का काम सीखा. इस हुनर को सीखने के बाद उन्हें एक महीने में तीन हजार रुपए की मजदूरी मिलती थी.
फिर धीरे-धीरे कुछ पैसे इकट्ठे किए और अपना खुद का व्यापार शुरू किया. शुरू में ऑर्डर लेने में काफी दिक्कतें हुईं क्योंकि नया काम था और मार्केट में लोग कम जानते थे. लेकिन उन्होंने खूब मेहनत की और धीरे-धीरे जान पहचान बनाई. अब उन्हें लाखों रुपए के ऑर्डर मिलते हैं जिससे उनकी पचास हजार रुपए महीने की इनकम होती है.
कांच की मूर्तियों से हैंडीक्राफ्ट आइटम तक
हैंडिक्राफ्ट व्यापारी अमर शर्मा का कहना है कि वह कांच से हर तरह के आइटम तैयार कर लेते हैं. कांच से सुंदर राधा कृष्ण, लक्ष्मी गणेश और राम दरबार तैयार करते हैं. उन्हें अलग-अलग त्योहारों पर लाखों के ऑर्डर मिलते हैं. यह आइटम दिल्ली, महाराष्ट्र, अयोध्या, मथुरा समेत कई राज्यों में भेजे जाते हैं.
Tags: Firozabad News, Local18, Special Project, UP news
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 14:14 IST