नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडरी मनीष सिसोदिया की 17 महीने बाद जेल से रिहाई से उत्साहित AAP ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है. पार्टी ने चुनाव अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की हैं. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया 16 अगस्त से राष्ट्रीय राजधानी में पदयात्रा अभियान चला रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं. AAP का लक्ष्य शहर के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में इस अभियान को ले जाना है.
दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP ने एक बयान में कहा कि मनीष सिसोदिया की पदयात्रा के अलावा संगठन को मजबूत करने का काम भी चल रहा है. पार्टी ने कहा कि सिसोदिया ने पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार की है. जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सिसोदिया आबकारी नीति मामले में 17 महीने तक कारावास में रहने के बाद 9 अगस्त को जमानत पर जेल से बाहर आए. तिहाड़ जेल से उनकी रिहाई पार्टी के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जो अपने प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति से जूझ रही है.
AAP की क्या है रणनीति, सोमवार का दिन खास
AAP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव के लिए दिल्ली में कई अभियान चला रही है और आने वाले दिनों में कई और अभियान चलाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जहां स्थानीय विधायक अपने साढ़े चार साल के कामकाज की रिपोर्ट जनता के सामने पेश कर रहे हैं. पाठक ने बताया कि अब तक 18 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें स्थानीय विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को छतरपुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में आप का शीर्ष नेतृत्व हिस्सा लेगा.
बूथ मैपिंग
संदीप पाठक ने कहा, ‘हम हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से जुड़ रहे हैं. हम उन्हें पिछले साढ़े चार साल में किए गए अपने कामों की जानकारी दे रहे हैं. हम जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं. विधानसभा स्तर पर बूथ मैपिंग का काम भी चल रहा है.’ वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हम काम की राजनीति करने आए हैं. जेल से बाहर आने के बाद मैं लगातार लोगों से मिल रहा हूं. मैं स्कूलों में जाकर बच्चों से मिल रहा हूं और दिल्ली भर में पदयात्रा निकाल रहा हूं.’ AAP के दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने शनिवार को ऑटो संवाद अभियान शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहर में ऑटो-रिक्शा चालकों के कल्याण के बारे में बहुत चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की ऑटो रिक्शा शाखा का राज्य स्तरीय सम्मेलन 20 अगस्त से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान 14 सदस्यीय समिति द्वारा संचालित किया जाएगा.
Tags: Delhi Elections, Delhi news, Manish sisodia
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 22:55 IST