बुधवार को अचानक ही खबर आई कि सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले से एक टैक्सी टकरा गया. इस टक्कर में काफिले में शामिल एक गाड़ी पलट गई, जिसमें सवार एएसआई की मौत रात में हो गई थी. हादसे के अगले दिन काफिले को टक्कर मारने वाले टैक्सी के ड्राइवर की भी जान चली गई. अब इस मामले की जांच और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है.
सीएम काफिले के गुजरने के दौरान आम तौर पर शहर के ट्रैफिक को रोक दिया जाता है. एक बार काफिला गुजर जाए उसके बाद आम नागरिक आगे बढ़ सकते हैं. लेकिन बुधवार को जब सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला गुजर रहा था, तब अचानक ही सामने से एक टैक्सी आकर काफिले से टकरा गई. इस हादसे में काफिले में शामिल एक पुलिस गाड़ी पलट गई थी, जिसमें सवार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
रात में पुलिसकर्मी ने तोड़ा दम
काफिले में जिस गाड़ी को टक्कर मारी गई, उसमें सवार एएसआई सुरेंद्र बुरी तरह घायल हो गए थे. उनके अलावा टैक्सी ड्राइवर सहित नौ लोग अस्पताल में एडमिट करवाए गए थे. सुरेंद्र की हालत काफी नाजुक थी, जिसे खुद सीएम ने अस्पताल पहुंचाया था. हालांकि, देर रात उनकी मौत हो गई. सुरेंद्र की मौत की जानकारी खुद सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिये दी.
आज हुई दूसरी मौत
इस हादसे में घायल टैक्सी ड्राइवर ने भी आज दम तोड़ दिया. इस तरह हादसे में अभी तक दो की जान जा चुकी है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ पुलिस जांच में जुटी हुई है कि ये हादसा था या किसी की सोची-समझी साजिश. हालांकि, ड्राइवर की मौत के बाद अब जांच काफी मुश्किल हो गई है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Chief Minister, CM Madhya Pradesh, Shocking news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 16:44 IST